Left Parties Support Nationwide Strike Against Government s Labor Policies and Inflation श्रमिक संगठनों के देशव्यापी हड़ताल को वामदलों ने दिया समर्थन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLeft Parties Support Nationwide Strike Against Government s Labor Policies and Inflation

श्रमिक संगठनों के देशव्यापी हड़ताल को वामदलों ने दिया समर्थन

धनबाद में वामदलों के संयुक्त मोर्चा ने 20 मई को होनेवाली आम हड़ताल का समर्थन किया है। यह हड़ताल श्रमिक संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की श्रम संहिताओं, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
श्रमिक संगठनों के देशव्यापी हड़ताल को वामदलों ने दिया समर्थन

धनबाद, प्रमुख संवाददाता वामदलों के संयुक्त मोर्चा ने 20 मई को 17 सूत्री मांगों को लेकर होनेवाली देशव्यापी आम हड़ताल को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। यह हड़ताल श्रमिक संगठनों के नेतृत्व में केंद्र सरकार की श्रम संहिताओं, महंगाई, बेरोजगारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ की जा रही है। यह जानकारी शनिवार को एलसी रोड स्थित माले नेता सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों-किसानों के अधिकारों पर हमले कर रही है। कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वामदलों ने श्रम संहिताओं को लागू न होने देने की चेतावनी देते हुए व्यापक जनविरोध का आह्वान किया।

वक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और शांति-सद्भाव बनाए रखने की अपील की। वाम मोर्चा ने संयुक्त किसान मोर्चा के ऐतिहासिक संघर्ष का समर्थन दोहराते हुए मजदूर वर्ग से सड़क से संसद तक संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की। मौके पर एसयूसीआई (सी) अनिल बाउरी, सीपीएम के जिला सचिव संतोष कुमार घोष, भाकपा माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, बिंदा पासवान, एम पाल समेत सीपीएम, भाकपा, भाकपा माले, एसयूसीआई (सी), सीटू, डीवाईएफआई सहित कई वामपंथी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।