मारपीट और हथियार लहराने के आरोप में एक गिरफ्तार
भागलपुर में इशाकचक पुलिस ने मारपीट और हथियार लहराने के आरोप में मो. अरमान हक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को तिलकामांझी इलाके से पकड़ा गया। उसके खिलाफ फरवरी में केस दर्ज हुआ था, जो मो. खाबर द्वारा कराया...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 03:51 AM

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मारपीट करने और हथियार लहराने के आरोप में इशाकचक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो. अरमान हक बरहपुरा का रहने वाला है। शनिवार की शाम को उसे तिलकामांझी इलाके से पकड़ा गया। उसके खिलाफ बीते फरवरी में मारपीट और हथियार लहराने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। बरहपुरा रमजान अली लेन निवासी मो. खाबर ने केस दर्ज कराया था। इशाकचक थानेदार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपी की लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।