युवक का शव घर पहुंचते ही छाया मातम
Chandauli News - सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव में तारकेश्वर पासवान की हत्या के बाद परिवार में मातम छा गया। बदमाशों ने उसे गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। कृष्णा पासवान घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस...

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद । सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव में शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल से ऐंबुलेंस से मृतक तारकेश्वर पासवान का शव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों और रिश्तेदारों के करुण कंद्रन से मौजूद लोग भावुक हो उठे। उसके घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। बार्डर से सटे बिहार सीमा में बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं गोली से घायल कृष्णा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चंदौली के सदर कोतवाली के झांसी निवासी कृष्णा पासवान अपनी बुआ के लड़के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर पासवान के साथ सैयदराजा के नौबतपुर बार्डर पर कर्मनाशा नदी पार बिहार की सीमा में दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में गया था।
वहां शुक्रवार की शाम तीन चार की संख्या में पहुंचे हमलावरो ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल तारकेश्वर पासवान की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। वहीं कृष्णा पासवान का इलाज चल रहा है। तारकेश्वर का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ढांढस बंधाया। तारकेश्वर की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास यूपी-बिहार बॉर्डर पर कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अन्तर्गत खजुरा बाजार में शुक्रवार की शाम बदमाशों ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उसका रिश्तेदार कृष्णा घायल हो गया था। इस मामले में कैमूर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने शनिवार को जानकारी दी। बताया कि पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के दसौती मोड़ के पास चारों तरफ से नाकाबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। घटना को अंजाम देने वाले पटना और भोजपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।