Ashok Kumar Seeks Justice After Allegations of Land Grabbing and Abduction in Chaupura मूकबधिर भाई का अपहरण कर पैतृक भूमि हड़पने का आरोप, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAshok Kumar Seeks Justice After Allegations of Land Grabbing and Abduction in Chaupura

मूकबधिर भाई का अपहरण कर पैतृक भूमि हड़पने का आरोप

Rampur News - चाऊपुरा निवासी अशोक कुमार ने अपनी पैतृक भूमि के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मीनू और उसके ससुराल वालों ने उनके मूकबधिर छोटे भाई का अपहरण कर उसे बंदी बना लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
मूकबधिर भाई का अपहरण कर पैतृक भूमि हड़पने का आरोप

नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी अशोक कुमार ने अपनी पैतृक भूमि को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मीनू और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके मूकबधिर छोटे भाई का अपहरण कर उसे बंदी बना लिया है और फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। अशोक कुमार के अनुसार, उनकी ग्राम चाऊपुरा स्थित कुल 0.7530 हेक्टेयर भूमि दो भाइयों के नाम पर संयुक्त है। छोटा भाई राममूर्ति जन्मजात मूकबधिर है और मानसिक रूप से भी असमर्थ है। अशोक का आरोप है कि उनकी पुत्री मीनू, दामाद रवि कुमार सहित अन्य आरोपितों बालक राम, गंगोत्री, सुरेश और पप्पू ने साजिश के तहत राममूर्ति को अगवा कर लिया और उसे अवैध रूप से अपने कब्जे में रखा हुआ है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि बीते वर्ष 10 अप्रैल को आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर न केवल उन्हें और उनके परिजनों को धमकाया बल्कि जमीन से दूर रहने का दबाव बनाते हुए मारपीट की। रवि कुमार ने अशोक के गले में अंगोछा डालकर गला घोंटने का प्रयास किया। मौके पर शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पीड़ित परिवार को बचाया। इस पूरे मामले की शिकायत अशोक कुमार ने थाने, क्षेत्राधिकारी स्वार और पुलिस अधीक्षक को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।