Inauguration of Walking Track in Bagaha for Public Convenience बगहा में वॉकिंग ट्रैक का एसडीएम ने किया लोकार्पण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsInauguration of Walking Track in Bagaha for Public Convenience

बगहा में वॉकिंग ट्रैक का एसडीएम ने किया लोकार्पण

बगहा अनुमंडलीय मैदान में वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण एसडीएम गौरव कुमार और अन्य अधिकारियों ने किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रैक लोगों की मॉर्निंग वॉक में परेशानी कम करेगा। वॉकिंग ट्रैक और लाइटिंग पर कुल 34...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 11 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बगहा में वॉकिंग ट्रैक का एसडीएम ने किया लोकार्पण

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा अनुमंडलीय मैदान में बने वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण एसडीएम गौरव कुमार, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता व उप सभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि अनुमंडलीय मैदान में लोगों को मॉर्निंग वॉक के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मैदान में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए नगर परिषद की ओर से वॉकिंग ट्रैक बनाने की सहमति बनी थी। जिसके बाद नगर प्रशासन की ओर से किया निर्माण गया है। सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने बताया कि वॉकिंग ट्रैक सहित मैदान में लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है।

करीब 14 लाख की लागत वाकिंग ट्रैक व 20 लाख की लागत से लाइटिंग का कार्य कराया गया। लोगों को वॉकिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मैदान में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ अन्य काम भी होंगे। रात्रि के समय में भी लोगों को मैदान में टहलने में परेशानी नहीं हो इसको लेकर अनुमंडलीय मैदान के चारों तरफ लाइटिंग की भी व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही साथ सौंदर्यीकरण से जुड़े अन्य कार्य भी शीघ्र कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।