Child Help Line and Anti-Human Trafficking Unit Prevents Child Marriage of Two Teens दो किशोरों का बाल विवाह रोका, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsChild Help Line and Anti-Human Trafficking Unit Prevents Child Marriage of Two Teens

दो किशोरों का बाल विवाह रोका

Badaun News - चाइल्ड हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मिलकर दो किशोरों का बाल विवाह होने से बचा लिया। दोनों किशोरों की उम्र 15 और 19 साल थी। किशोरों के पिता ने शपथ ली कि वे तब तक विवाह नहीं करेंगे जब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 10 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
दो किशोरों का बाल विवाह रोका

चाइल्ड हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मिलकर दो किशोरों का बाल विवाह होने से बचा लिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली कि थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में दो किशोरों का बाल विवाह प्रस्तावित है। जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के समंवयक कमल शर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और कार्रवाई शुरू की। जांच में दोनों किशोरों की 15 और 19 साल पाई गई, जो बाल विवाह के लिए अवैध थी। किशोरों के पिता ने यह शपथ ली कि वह तब तक अपने बेटे का विवाह नहीं करेंगे, जब तक वह 21 साल का नहीं हो जाता।

समंवयक कमल शर्मा ने बताया कि इस साल अब तक एक दर्जन से अधिक बाल विवाहों को रोका जा चुका है। प्रधान बिंद्रा देवी और कुसुम लता भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।