दो किशोरों का बाल विवाह रोका
Badaun News - चाइल्ड हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मिलकर दो किशोरों का बाल विवाह होने से बचा लिया। दोनों किशोरों की उम्र 15 और 19 साल थी। किशोरों के पिता ने शपथ ली कि वे तब तक विवाह नहीं करेंगे जब तक...

चाइल्ड हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मिलकर दो किशोरों का बाल विवाह होने से बचा लिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली कि थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में दो किशोरों का बाल विवाह प्रस्तावित है। जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के समंवयक कमल शर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और कार्रवाई शुरू की। जांच में दोनों किशोरों की 15 और 19 साल पाई गई, जो बाल विवाह के लिए अवैध थी। किशोरों के पिता ने यह शपथ ली कि वह तब तक अपने बेटे का विवाह नहीं करेंगे, जब तक वह 21 साल का नहीं हो जाता।
समंवयक कमल शर्मा ने बताया कि इस साल अब तक एक दर्जन से अधिक बाल विवाहों को रोका जा चुका है। प्रधान बिंद्रा देवी और कुसुम लता भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।