आम्रपाली: कोयले की प्रदूषण से निपटने के लिए माउंटेड फॉग कैनन का उद्घाटन
आम्रपाली: कोयले की प्रदूषण से निपटने के लिए माउंटेड फॉग कैनन का उद्घाटन आम्रपाली: कोयले की प्रदूषण से निपटने के लिए माउंटेड फॉग कैनन का उद्घाटन आम्रपा

टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के कोल डिस्पैच से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जीएम अमरेश कुमार अब सड़कों पर मांउटेड फोग कैनन करने का फैसला लिया है। दो ट्रको से पानी का छिड़काव कोयलांचल समेत टंडवा के सड़कों पर की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने आम्रपाली परियोजना में दो ट्रक माउंटेड फॉग कैनन का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर किया। सीसीएल की ओर से बताया गया कि कोयले की परिवहन से जो प्रदूषण आसपास फैलता था, उस पर वाहनों के माध्यम से हवा में पानी का छिड़काव होगा। इस अवसर पर आम्रपाली-चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) एकेबी सिंह, परियोजना के पदाधिकारी मोहम्मद अकराम, स्टाफ अधिकारी (असैनिक) रंजन प्रधान, उप प्रबंधक (पर्यावरण) मोनू कुमार राय, रामानंद पंडित, व संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।
पीओ ने बताया कि दो ट्रक माउंटेड फॉग कैननों की जल क्षमता 12,000 लीटर है, और इन्हें प्रति माह 2500 किलोमीटर तक चलाया जायेगा। इन फॉग कैननों का मुख्य उपयोग विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्गों पर छिड़काव (स्प्रिंकलिंग) के लिए किया जाएगा, ताकि कोयला परिवहन के दौरान उड़ने वाली धूल को नियंत्रित किया जा सके और प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके। फॉग कैनन द्वारा पानी की बूँदों के साथ धूल के कणों को दबायेगा। जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण कम होगा। बताया गया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करेगा, जिससे श्वसन संबंधी समस्याओं में कमी आएगी। दूसरा, सड़क की दृश्यता में सुधार होगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा, फॉग कैनन का उपयोग जल के कुशल प्रबंधन में भी मदद करेगा और स्थानीय पारिस्थितिकी में सुधार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।