Impact of India-Pakistan Tensions Several Trains Rescheduled and Canceled कई घंटे की देरी से हरदोई पहुंचेंगी ट्रेन, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsImpact of India-Pakistan Tensions Several Trains Rescheduled and Canceled

कई घंटे की देरी से हरदोई पहुंचेंगी ट्रेन

Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर भारतीय रेल पर भी देखने को मिल रहा है। रेल प्रशासन द्वारा जम्मू अमृतसर चंडीगढ़ समेत राजस्थान

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 11 May 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
कई घंटे की देरी से हरदोई पहुंचेंगी ट्रेन

हरदोई। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर भारतीय रेल पर भी देखने को मिल रहा है। रेल प्रशासन द्वारा जम्मू अमृतसर चंडीगढ़ समेत राजस्थान जाने वाली दर्जनों ट्रेन को निरस्त, रिशेड्युअल और शॉर्ट टर्मिनेट किया है। कई ट्रेन घंटों देरी से आएंगी। रेल प्रशासन ने 13152 जम्मूतवी से चलकर कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया है। यह 10 से 14 मई तक अपने निर्धारित समय रात के 8:30 मिनट के स्थान पर 9 घंटा 30 मिनट की देरी से सुबह 6:00 बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। 15652 जम्मूतवी से चलकर गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस को भी 10 मई से 14 मई तक री शेड्यूल किया है।

यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रात के 10:45 मिनट के स्थान पर 7 घंटे 15 मिनट की देरी से सुबह 6:01 पर संचालित की जाएगी। लोहित एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से संचालित की जाती है। रेल अधिकारियों ने बताया कि सियालदह एक्सप्रेस और लोहित एक्सप्रेस को जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर रिशेड्यूल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।