शावकों को उठाकर 500 मीटर दूर दूसरे खेत में ले गई मादा तेंदुआ
Amroha News - नर और मादा तेंदुआ बुढ़नपुर माफी क्षेत्र में घूम रहे हैं। मादा तेंदुआ ने अपने शावकों को 500 मीटर दूर दूसरे खेत में ले जाया। ग्रामीणों ने वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है। तेंदुए के शावक...

नर और मादा तेंदुआ अभी क्षेत्र में ही विचरण कर रहे हैं। मादा तेंदुआ ने अब शावकों का ठिकाना बदल दिया है। अब वह अपने शावकों को उठाकर 500 मीटर दूर दूसरे खेत में ले गई है। दहशत के बीच ग्रामीणों ने वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर माफी में बीते मंगलवार को गांव निवासी किसान गिरवर यादव के खेत में तेंदुए के दो शावक मिलने से हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों के मुताबिक रात में शावक तीन थे लेकिन एक शावक को मादा तेंदुआ अपने साथ ले गई थी। सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर में गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों शावकों को खेत में ही छोड़ दिया था।
इस बाबत वन अफसरों का कहना था कि रात में किसी समय मादा तेंदुआ उन्हें यहां से उठाकर अपने साथ ले जाएगी लेकिन उस रात ऐसा नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है 48 घंटे बाद शुक्रवार सुबह लोगों ने उसी स्थान पर जाकर देखा तो गिरवर सिंह के खेत में शावक नहीं थे लिहाजा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन, तलाश के बीच गिरवर सिंह के खेत से करीब 500 मीटर दूर जाकर देखा तो शावक किसान अखिलेश त्यागी के खेत में झाड़ियों के बीच बैठे मिले। इसके बाद ग्रामीणों में फिर से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुंरत इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। वन दरोगा केपी सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से पिंजरा लगाने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र को उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही जंगल में पिंजरा लगा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।