75-Year-Old Man Murdered While Defending Son from Thugs in Kajaraili बेटे को बचाने आए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News75-Year-Old Man Murdered While Defending Son from Thugs in Kajaraili

बेटे को बचाने आए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

कजरैली थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ के रहने वाले थे नवीन डीजे की धुन पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बेटे को बचाने आए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

कजरैली, संवाददाता। कजरैली थाना क्षेत्र में तमौनी मोड़ निवासी नवीन चंद्र निवास उर्फ नकुल दास (75) की शनिवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस देर रात तक अस्पताल नहीं पहुंच सकी थी। बताया गया कि उसकी हत्या बेटे की दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई को रोकने के क्रम में हुई है। नकुल का छोटा बेटा रुस्तम दास ने बताया कि मोहल्ले में डीजे की धुन पर बारात निकल रही थी। वह भी देखने गया था। इसी दौरान दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने के क्रम में नकुल और अन्य भाई भी आए। लेकिन किसी ने नकुल को धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाकर हत्या कर दी।

घरवालों ने बताया कि बदमाशों ने पेट में मुक्का मार दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद परिजनों ने नकुल को उठाकर मायागंज अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस टीम अस्पताल नहीं पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।