आम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महुआअड्डा में शिविर का हुआ आयोजन
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि आम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि आम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।इसको लेकर लौढ़िया खुर्द पंचायत अंतर्गत महुआअड्डा गाँव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया एवं सम्बंधित विभाग से जुड़े आवेदनों को लिया गया। बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।इस मौके पर जन्म प्रमाण पत्र एवं लाभुकों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड भी वितरित किया गया।कार्यक्रम में राजस्व विभाग,पंचायती राज,स्वास्थ्य,कृषि, विद्युत,ग्रामीण कार्य,आईसीडीएस,आपूर्ति विभाग सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।मौके
पर वार्ड सदस्य विश्वजीत कुमार सिंह, आंगनबाड़ी सेविका जयश्री कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।