Brave Soldiers from Devri Villages Defend India-Pakistan Border देवरी: 50 से अधिक जवान देश की रक्षा में तैनात, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBrave Soldiers from Devri Villages Defend India-Pakistan Border

देवरी: 50 से अधिक जवान देश की रक्षा में तैनात

देवरी के विभिन्न गांवों से लगभग 50 जवान भारतीय सेना में तैनात हैं और भारत-पाकिस्तान सीमा पर दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। इन जवानों के परिवार और क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। सुखदेव शर्मा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 11 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
देवरी: 50 से अधिक जवान देश की रक्षा में तैनात

विजय शर्मा, देवरी। देवरी के विभिन्न गांवों से करीब 50 मिलिट्री के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात होकर दुश्मन देश से रात दिन लोहा ले रहे हैं। जिससे संबंधित मिलिट्री जवानों के परिवार समेत क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। खासकर उन सबकी मां, बहनों को इस पर विशेष गर्व है। बताया जाता है कि देवरी अंचल क्षेत्र के देवरी गांव के पवन कुमार राय, राहुल कुमार राय, अभिषेक चौधरी, श्रवण कुमार, रोहित कुमार, संपद कुमार, अनूप शर्मा, गौतम कुमार, नावाडीह गांव के गोपाल कुमार राय, मुनीलाल चौधरी, कैरीडीह के आनंद मोहन, घोसे के धीरज कुमार व नीरज, पुरनीगड़िया के मृत्युंजय कुमार राय, चंदन कुमार, गौतम राय, मुकेश कुमार राय एवं दीपक राय, पुरनाबथान के शंकर सिंह, कोसोगोंदोदिघी गांव के कुमोद कुमार, गादीदिघी के मृत्युंजय कुमार तिवारी, उदय रजक, संतोष तिवारी, मनोज राय, मंझलाडीह के सोनु कुमार राय, केंदुआटांड़ के मुरारी कुमार राय समेत बरवाडीह, रानीडीह, बरवाडीह, सांखो, बांसडीह, चतरो जमडीहा, बरोटांड़ आदि गांवों के तकरीबन 50 से अधिक जवान भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बल में भर्ती होकर भारत- पाकिस्तान सीमा में पंजाब के पठानकोट से लेकर जम्मू कश्मीर के उरी, कठुआ, जम्मू, लद्दाख, पुलवामा एवं राजस्थान व पंजाब समेत अन्य पोस्टों पर तैनात होकर दुश्मन देश से लोहा ले रहे हैं।

इधर भारतीय सेनाओं द्वारा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर में मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। बतला दें कि देवरी के पुरनी घोसे गांव निवासी सुखदेव शर्मा एवं मीना देवी के दो पुत्रों अनूप कुमार शर्मा एवं संपद कुमार भारतीय सेना में पदस्थापित होकर जम्मू कश्मीर के लद्दाख एवं राजस्थान के हिसार में तैनात होकर देश की रक्षा के लिए बहादुरी के साथ तैनात हैं। ऐसे वीर सपूतों पर देवरी समेत देशभर की जनता को फख्र है। साधारण सा किसान परिवार के सुखदेव शर्मा एवं मीना देवी ने शनिवार को बताया कि उनके दोनों सुपुत्र क्रमशः अनूप शर्मा एवं संपद कुमार भारतीय सेना ( आर्मी ) में सिग्नल कोर में बतौर जम्मू कश्मीर में लद्दाख के पैंगोंग झील के पास एवं राजस्थान के हिसार में तैनात होकर मुस्तैदी के साथ भारत माता की रक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं। उन्होंने अपने पुत्रों से दृढ़, साहस व पराक्रम के साथ भारत माता की रक्षा में मैदान में डटे रहने की बात कही। इसी तरह देवरी गांव के उदय राय एवं रामा देवी के दो पुत्र राहुल कुमार राय एव रोहित कुमार, प्रेम नारायण शर्मा के दो पुत्र सिकन्दर शर्मा एवं विकेन्द्र शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा के दो पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा एवं गौतम कुमार तथा घोसे गांव के नकुल चौधरी के दो पुत्रों धीरज चौधरी एवं नीरज कुमार भारतीय सेना में भारत-पाक सीमा पर तैनात हैं और दुश्मनों से मुकाबला कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।