Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLemford Biotech Wins Lamford Cup by 53 Runs in Exciting Match
इपीरियल क्लब को लेमफ़ोर्ड बायोटेक ने हराया
Meerut News - मेरठ में किला रोड स्थित गेम सिटी एरीना में लेमफोर्ड कप के मैच में लेमफोर्ड बायोटेक ने 53 रन से जीत हासिल की। लेमफोर्ड ने 221 रन बनाकर इम्पीरियल क्लब को 168 रन पर रोक दिया। दीपक ने 78 और सनी ने 73 रन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 11 May 2025 04:50 AM

मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरीना में लेमफोर्ड कप के मैच में लेमफ़ोर्ड बायोटेक ने अपना मैच 53 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लेमफोर्ड बायोटेक की टीम अपने 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। दीपक ने 78 रन और सनी ने 73 रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इम्पीरियल क्लब की टीम ने 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। सुहैल ने 52 रन की पारी खेली। गेंदबाज़ी मे लेमफर्ड बायोटेक की तरफ से गौरव ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच दीपक को और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड सनी को दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।