भ्रष्टाचार की जड़ पर चोट के लिए संघर्ष तेज करेगा मंच: विजय सिंह
फोटो नं. 10 बैठक में भाग ले रहे विजय सिंह , हफीज उर रहमान व अन्य। फोटो नं. 10 बैठक में भाग ले रहे विजय सिंह , हफीज उर रहमान व अन्य।फोटो नं. 10 बैठक मे

गुमला, संवाददाता । भ्रष्टाचार विरोधी मंच गुमला की बैठक शनिवार को आनंद किशोर पांडा की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में आयोजित हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि व्यवस्था में फैली भ्रष्टाचार रूपी बीमारी से लड़ाई के लिए व्यापक तैयारी जरूरी है। उन्होंने मंच को हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की और कहा कि जनसंगठनों को एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक हफीज उर रहमान ने मनरेगा में डुमरी ब्लॉक में हुए 40 लाख रुपए के घोटाले का उल्लेख करते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।
उन्होंने सिसई प्रखंड स्थित मुरगु पंचायत में स्वतंत्रता सेनानी के गांव में हुए घोटाले की जांच पर भी चिंता जताई।झारखंड आंदोलनकारी अजीत विश्वकर्मा ने घोषणा की कि यदि डुमरी घोटाले में पांच दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो 16 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से अजीत विश्वकर्मा को मंच का जिला कॉर्डिनेटर चुना गया।साथ ही भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पुराने तालाब को नया दिखाकर किए गए लाखों के घोटाले पर जांच कर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह, राजकुमार राय व मनी उरांव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।