Youth Found Dead Near Shiv Temple Addiction Suspected युवक की मौत परिजनों नहीं कराया पोस्टमार्टम, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Found Dead Near Shiv Temple Addiction Suspected

युवक की मौत परिजनों नहीं कराया पोस्टमार्टम

Badaun News - कोतवाली के हाइवे पर शिव मंदिर में एक युवक बेहोशी की अवस्था में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक निक्की, जो नशे का आदी था, मंदिर में पूजा करने आया था। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत परिजनों नहीं कराया पोस्टमार्टम

कोतवाली के हाइवे पर नगर के बिजलीघर के पास बने शिव मंदिर में एक युवक बेहोशी की अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंचे बिजलीघर के कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई तो परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। तहसील कॉलोनी निवासी निक्की 30 पुत्र पप्पू सुबह मंदिर में पूजा करने आया था। लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था जो कभी-कभी पूजा के बाद मंदिर के बरामदे में ही सो जाया करता था। हर दिन की तरह आज शनिवार को भी पूजा करने के बाद निक्की जमीन पर ही सो गया।

दर्शन के लिए आए एक राहगीर ने कुछ पूछने के लिए उसे जगाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने अन्य भक्तों को बताया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। सीएचसी में चिकित्सकों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।