YRKKH Leap: अलग होंगे अरमान-अभिरा, आएगा 7 साल का लीप! शो में होगी नए किरदार की एंट्री
YRKKH Leap: बीते कुछ वक्त से टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है उसी नपे तुले ढर्रे पर चल रहा है, ऐसे में खबर है कि मेकर्स ने कहानी को रफ्तार देने के लिए इसमें एक लंबा लीप लाने का फैसला किया है।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी बीते कुछ वक्त से एक ही ट्रैक पर चल रही है जिसके चलते अब लोग भी इससे ऊबने लगे हैं। ऐसे में खबर है कि मेकर्स शो को नई रफ्तार देने के लिए इसमें एक लंबा लीप लाने का प्लान कर रहे हैं। यह कोई छोटा-मोटा लीप नहीं होगा, बल्कि इस महाट्विस्ट के बाद कहानी पूरे 7 साल आगे बढ़ जाएगी। YRKKH का सबसे मशहूर कपल अरमान और अभिरा, इस लीप के बाद अलग हो जाएंगे और कहानी बिलकुल नए ट्रैक पर चली जाएगी और इसका जिम्मेदार और कोई नहीं अरमान ही होगा।
अकेले पूकी की परवरिश करेगा अरमान
टेली एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरमान का पूकी को लेकर इतना ज्यादा प्यार और पॉसेसिवनेस ही उसके अभिरा से अलग होने की वजह बनेगा। अरमान और अभिरा का अलग होना बहुत दर्दनाक होगा। एक एक्सीडेंट होगा जिसमें ऐसा माना जाएगा कि अभिरा की जान चली गई है। लेकिन वह जिंदा होगी और अरमान के पूकी के प्रति इतने पागलपन भरे प्यार से दूर पंजाब चली जाएगी। वहीं अरमान अपने बेटे पूकी की परवरिश करेगा। इस सबके बीच दोनों तरफ रिश्तों और भावनाओं का एक सैलाब उठेगा।
सीरियल में होगी फीमेल किरदार की एंट्री
अब क्योंकि अरमान अकेले ही पूकी की परवरिश करने में लगा है तो एक नया किरदार उसकी मां की भूमिका निभाने के लिए सीरियल में एंट्री लेगा। यह किरदार रूही नहीं होगी, बल्कि गॉसिप्स हैं कि मेकर्स कोई नया कैरेक्टर शो में इंट्रोड्यूज करवा सकते हैं। इसी किरदार की वजह से कहानी में एक तीसरा एंगल तैयार होगा। अरमान की जिंदगी जो कि पहले ही काफी अस्थिर है, वो और भी उलझती नजर आएगी। लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा यह सीरियल आगे काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है और लीप की वजह से चीजें काफी कॉम्प्लेक्स हो जाएंगी। लेकिन दर्शकों को कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।