Anupama 11 May 2025: शुरू हो गई गौतम की उलटी गिनती, वसुंधरा फिर करेगी यह ओछी हरकत
Anupama 11 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का आज रविवार का एपिसोड काफी हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आने वाला है। जबरदस्त ट्विस्ट आएगा जब प्रार्थना गौतम के खिलाफ खुलकर बोलने का फैसला लेगी।

Anupama 11 May 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड प्रार्थना की हिम्मत और गौतम की चालाकी के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रार्थना जब कृष्ण कुंज पहुंचेगी तो लीला और पाखी बिना उसकी हालत और हालात देखे उलटी-सीधी बातें करना शुरू कर देंगे। लीला जहां प्रार्थना का अंश के साथ चक्कर होने की बात कहेगी तो वहीं पाखी और माही को इस बात की फिक्र होगी कि अनुपमा फिर से कोठारी परिवार से लड़ेगी तो भविष्य के रिश्ते खतरे में आ जाएंगे।
गौतम बुनेगा अपने झूठ का मकड़जाल
उधर कोठारी मेंशन में गौतम बड़ी चालाकी से यह साबित कर देगा कि प्रार्थना अपनी खुद की मर्जी से भागी है। वह अपने आप को बचाने के लिए कई चालें चलेगा। गौतम कहेगा कि प्रार्थना जान बूझकर उससे दूर-दूर भागती है। उसके और प्रार्थना के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन इसलिए क्योंकि वह बच्चा चाहता है और प्रार्थना उससे दूर भागती है। वह कहेगा कि शायद प्रार्थना को वो वाली बीमारी है। गौतम की बातें प्रेम बर्दाश्त नहीं कर पाएगा और गौतम को पीटना शुरू कर देगा। तब पराग और वसुंधरा जमाई जी को बचाएंगे।
प्रार्थना पर घटिया आरोप लगाएगा गौतम
गौतम अपने झूठ का दायरा बढ़ाते हुए अपने हाथ पर लगे चाकू के निशान दिखाते हुए कहेगा कि प्रार्थना ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। वह जाग रहा था इसलिए बच गया। वह कहेगा कि प्रार्थना को अपनी मां की तरह मानसिक बीमारी है, लेकिन कोठारी परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसने आज तक कुछ नहीं कहा। तब राही मोर्चा संभालेगी और गौतम को जमकर लताड़ेगी। वह गौतम की बातों को कोरा झूठ बताते हुए वो सभी बातें बताएगी जो उसे गौतम के बारे में पता होंगी। वह बताएगी कि गौतम कैसे प्रार्थना पर शुरू से ही अत्याचार करता रहा है।
शुरू हो गई गौतम की उलटी गिनती
उधर कृष्ण कुंज में जब सभी लोग मिलकर प्रार्थना को हिम्मत देंगे तो वह गौतम के खिलाफ खुलकर बोलने को तैयार हो जाएगी। अनुपमा उसे लेकर कोठारी मेंशन पहुंचेगी और गौतम की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। प्रार्थना की हालत देखकर पूरा परिवार परेशान होगा, सिवाए मोटी बा के। वह इतने पर भी कोशिश करेगी कि प्रार्थना जमाई जी के खिलाफ कुछ ना कहे। वह कहेगी कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है बेटा। मोटी बा अपने परिवार की बेटी का साथ नहीं देने की ओछी हरकत करेगी। लेकिन प्रार्थना इस बार फॉर्म में होगी। जब गौतम उसे छूने की कोशिश करेगा तो वह उसे जोर का धक्का देकर जमीन पर गिरा देगी और कहेगी कि हाथ मत लगाना मुझे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।