suniel shetty recalled shooting with late divya bharti says, that girl was absolutely fearless सुनील शेट्टी को आई दिव्या भारती को याद, कहा-वो लड़की बिल्कुल निडर थी, जिंदगी से भरी हुई, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsuniel shetty recalled shooting with late divya bharti says, that girl was absolutely fearless

सुनील शेट्टी को आई दिव्या भारती को याद, कहा-वो लड़की बिल्कुल निडर थी, जिंदगी से भरी हुई

सुनील शेट्टी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म मोहरा में दिव्या भारती के साथ सीन शूट किए जाने की बात बताई है। एक्टर ने कहा सेट पर दिव्या मस्ती करती थी। उनकी डेथ के बाद रवीना टंडन को किरदार ऑफर किया गया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी को आई दिव्या भारती को याद, कहा-वो लड़की बिल्कुल निडर थी, जिंदगी से भरी हुई

90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में शामिल मोहरा 1994 आज भी बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्शन-थ्रिलर के तौर पर याद की जाती है। अक्षय कुमार और सुनिल शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि दोनों एक्टर्स के करियर को नई ऊंचाइयां दी थीं। राजीव राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवीना टंडन ने लीड रोल निभाया था, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शुरुआत में यह किरदार दिव्या भारती निभा रही थीं। दिव्या ने फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन उनकी अचानक मौत के कारण फिल्म की कहानी को मोड़ना पड़ा। सुनील शेट्टी और दिव्या ने कई सीन साथ में शूट किए थे जिनके बारे में एक्टर ने अब बात की।

सुनील ने बताया सेट पर कैसी थी दिव्या भारती

हाल में रेडियो नशा से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने दिव्या के साथ बेलगाम जेल में कुछ सीन शूट किए थे। उन्होंने कहा, “वो लड़की बिल्कुल निडर थी, जिंदगी से भरी हुई थी और मस्ती करती रहती थी। हम राजीव राय और शब्बीर बॉक्सवाला को तंग करने की प्लानिंग करते रहते थे। सेट पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो हमेशा कुछ न कुछ मजेदार करती रहती थी।”

मोहरा कास्ट

मोहरा में अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और रवीना टंडन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पूनम झावर, रज़ा मुराद, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर और सदाशिव अमरापुरकर जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे। दिव्या भारती की जगह रवीना को लेने का फैसला फिल्म के मेकर्स के लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा, लेकिन रवीना के साथ फिल्म ने बड़ी सफलता पाई और ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे सदाबहार गाने भी इसी फिल्म का हिस्सा बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।