Kedarnath Badrinath Chardham Yatra helpline number Devotees confused amid India Pakistan tension केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा चली रही है क्या? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भक्तजनों में असमंजस, यह हेल्पलाइन नंबर, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Badrinath Chardham Yatra helpline number Devotees confused amid India Pakistan tension

केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा चली रही है क्या? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भक्तजनों में असमंजस, यह हेल्पलाइन नंबर

केदारनाथ-बदरीनाथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आने की तैयारी की कर रहे सैकड़ों पर्यटकों ने शनिवार और रविवार को पुलिस के चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम और पर्यटन विभाग में फोन किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा चली रही है क्या? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भक्तजनों में असमंजस, यह हेल्पलाइन नंबर

Chardham Yatra : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच देश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले पर्यटक उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर असमंजस में हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में दर्शन को जाने वाले तीर्थ यात्री इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वे यात्रा के लिए आएं या फिर दर्शन के प्लान को कुछ दिनों के लिए ड्रॉप कर दें।

शनिवार को चारधाम हेली सर्विस बंद होने का संदेश देशभर में पहुंचा तो भारत कई राज्यों के पर्यटकों को लगा कि कहीं यात्रा बंद न हो जाए। यात्रा में आने की तैयारी की कर रहे सैकड़ों पर्यटकों ने शनिवार और रविवार को पुलिस के चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम और पर्यटन विभाग में फोन किया।

फोन पर पर्यटक यही सवाल कर रहे हैं कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है क्या। कंट्रोल रूम से इन लोगों को चारधाम यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से लगातार चलने की जानकारी दी जा रही है। शनिवार को कुछ घंटे हेली सर्विस रुकने का आदेश रहा तो इसकी सूचना दी गई। दो दिनों में कंट्रोल रूम में 100 फोन अकेले आंध प्रदेश से आए।

ये भी पढ़ें:केदारनाथ हेली सेवा बंद होने से नुकसान, चारधाम यात्रा की 30 % बुकिंग कैंसिल

आईजी गढ़वाल रेंज, नोडल चारधाम यात्रा राजीव स्वरूप ने बताया कि हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हैं। भ्रामक सूचनाओं पर कतई भरोसा न करें। कहा कि चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसी के साथ ही चारधाम रूट पर ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है ताकि जाम की स्थिति न बन सके।

पुलिस कंट्रोल रूम नंबर

9897846203, 0135-2714484

पुलिस कंट्रोल रूम में आए 385 कॉल

पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित होने के बाद रविवार शाम तक 385 कॉल यहां दर्ज की गई। इनमें 150 के करीब शनिवार और रविवार को रिसीव हुई। इससे माना जा रहा है कि पाक सीमा पर बने हालातों के बीच चारधाम यात्रा को लेकर लोग असमंजस में हैं।

केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों के खुल चुके कपाट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही हो चुका है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनाथ खुल चुके हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को खोला जा चुका है, जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा पर दर्शन जाने वाले करीब 21 लाख तीर्थ यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।