गोविंदा को कृष्णा से मिलने से नहीं रोका, सुनीता बोलीं- आरती हमारे घर आई थी…
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पति गोविंदा और एक्टर के भांजे कृष्णा अभिषेक के रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कृष्णा की बहन आरती उनके बेटे को राखी बांधती हैं।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में तमाम बातें कीं। उन्होंने गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के रिश्ते के बारे में बात की। सुनीता ने बताया कि गोविंदा की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह उनके बेटे यशवर्धन को राखी बांधती हैं। साथ ही, सुनीता ने कहा कि उन्होंने कभी गोविंदा और कृष्णा को एक दूसरे से मिलने से नहीं रोका।
कृष्णा को प्यार करती हैं सुनीता
जूम से खास बातचीत में सुनीता ने बताया उन्होंने कभी कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते में दखल नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वो कृष्णा और आरती को बहुत पसंद करती हैं। सुनीता ने कहा, "मैं गोविंदा को लेकर बहुत पजेसिव और प्रोटेक्टिव रही हूं। सब चीज का एक दौर होता है। मैं कृष्णा अभिषेक को अब भी बहुत प्यार करती हूं। मैंने उसे पाला है। चाहे वो मेरे बारे में बुरी बातें करें या अच्छी, मैंने गोविंदा को कभी कृष्णा से मिलने से नहीं रोका। मैं कौन होती हूं उसे रोकने वाली? कृष्णा की मां ने गोविंदा को पाला, और मैंने वही कृष्णा और आरती के लिए किया।"
आरती से बात करती हैं सुनीता
सुनीता ने आगे कहा, "मैं अब भी आरती से बात करती हूं। मैं उसकी शादी में नहीं गई। हालांकि, वो हमारे घर आई थी यश को राखी बांधने। मैं आरती से बात करती हूं। मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं है। जब एक महिला बड़ी होती है, वो अपने जीवन में व्यस्त हो जाती है। उसके पास लड़ाई करने या किसी और चीज का वक्त नहीं होता है। अब मैं अपने बच्चों के साथ व्यस्त हूं।"
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की अनबन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती थी। हालांकि, जब गोविंदा को पैर में गोली लगी तो कृष्णा उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे। गोविंदा से मिलने के बाद कृष्णा ने कहा था कि अब सब ठीक है।