Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध के आते ही पराशर को झनक पर हुआ शक, क्या खत्म होगी बातचीत?
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में अनिरुद्ध की झनक से मुलाकात हो गई है। अनिरुद्ध और झनक की इस मुलाकात से शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

स्टार प्लस का सीरियल झनक पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी में पीछे होते जा रहा है। शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सीरियल में पांच साल का लीप लाया है। लीप के बाद में झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात हो गई है। झनक अब जिस तरह की जिंदगी जी रही है, उसे देखकर अनिरुद्ध बहुत ज्यादा हैरान है। वो झनक से अकेले में बात भी करता है। झनक के जीवन में अनिरुद्ध के आ जाने से पराशर के मन भी झनक को लेकर कई सवाल हैं।
गांव में फैक्ट्री बनाना चाहता है अनिरुद्ध
अनिरुद्ध गांव की जमीन पर फैक्ट्री बनाने के इरादे से आया है। हालांकि, वो झनक को देखकर वहां हैरान हो जाता है। झनक पूरे गांववालों के सामने मान लेती है कि वो अनिरुद्ध को जानती है। ये जानने के बाद पराशर अनिरुद्ध को वहीं रुकने को कहेगा। अनिरुद्ध के साथ आए लोगों को वो धमका कर वापस भेज देगा।
गांववालों ने पराशर से पूछा सवाल
पराशर झनक से कहेगा कि वो अनिरुद्ध की खातिरदारी करे। साथ ही वो अनिरुद्ध को समझाए कि वो इस गांव में फैक्ट्री नहीं लगा सकता है। अनिरुद्ध पूरे गांव के सामने ही झनक से कहेगा कि वो उससे बात करना चाहता है। इससे सारे गांववाले पराशर के बारे में बातें बनाने लगते हैं। वो पूछते हैं कि क्या पराशर ने झूठ बोला था?
खत्म हो जाएगी पराशर और झनक की बातचीत?
पराशर को भी लगने लगता है कि झनक उन शहरी लोगों से मिली हुई है। झनक अनिरुद्ध से मिलकर आती है। पराशर उससे पूछता है कि वो कहां थी? इसपर झनक कहती है कि वो अनिरुद्ध के रहने का इंतजाम कर रही थी और अभी अनिरुद्ध के लिए खाना लेकर जाएगी। इसपर पराशर उससे पूछता है कि अनिरुद्ध उसका क्या लगता है। झनक कहती है अनिरुद्ध उसका रिश्तेदार लगता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध के आने से पराशर और झनक की खत्म हो जाएगी बातचीत?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।