BhagyaLakshmi to YRKKH and Parineeti Top 5 TV Show Which Will Take Leap टीवी के इन पॉपुलर 5 शोज में आने वाला है लीप, किसी में बदलेगी पीढ़ी तो किसी में आएगा मेगा ट्विस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBhagyaLakshmi to YRKKH and Parineeti Top 5 TV Show Which Will Take Leap

टीवी के इन पॉपुलर 5 शोज में आने वाला है लीप, किसी में बदलेगी पीढ़ी तो किसी में आएगा मेगा ट्विस्ट

Top 5 TV Shows to Go Through Leap: सिर्फ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ही नहीं बल्कि और भी कई शोज में ट्विस्ट आने वाले हैं। कई शोज की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ाने के लिए मेकर्स कहानी में लीप लाने जा रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
टीवी के इन पॉपुलर 5 शोज में आने वाला है लीप, किसी में बदलेगी पीढ़ी तो किसी में आएगा मेगा ट्विस्ट

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आने जा रहे लीप के बारे में हाल ही में पता चला है। खबर है कि शो की कहानी एक झटके में 5 से 7 साल आगे बढ़ जाएगी। लेकिन यह इकलौता शो नहीं है जिसमें लीप आने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर 5 शोज हैं जिनकी कहानी में लीप आने जा रहा है। इनमें ज्यादातर शोज वो हैं जो टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन्स पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। तो चलिए जानते हैं इन टीवी सीरियल्स और इनकी कहानी में आने जा रहे लीप के बारे में।

भाग्यलक्ष्मी

लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे शो 'भाग्यलक्ष्मी' की कहानी में जेनरेशन लीप आने जा रहा है। यानि इस लीप के बाद जीटीवी के इस सीरियल में पूरी पीढ़ी ही बदल जाएगी। खबर है कि जहां लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या लीप के बाद कंटिन्यू करेंगी वहीं रोहित शो में आगे रहेंगे यह कहना मुश्किल है।

झनक

स्टार प्लस का यह शो टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से टॉप 10 में बना हुआ है। दर्शकों की पहली पसंद बने हुए इस शो में लगातार नए उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन बीते कुछ वक्त से शो में रूखापन आ गया था जिसके बाद मेकर्स ने शो को नई रफ्तार देने के लिए लीप लाने का फैसला किया है।

परिणीति

आंचल साहू, अंकुर वर्मा और तन्वी डोगरा स्टारर यह शो भी जेनरेशन लीप के लिए तैयार है। मेकर्स नए किरदार और नए कलाकारों के साथ कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। कलर्स टीवी का यह शो दर्शकों की पहली पसंद रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस सबके अलावा स्टार प्लस का शो YRKKH भी अभी तक कई लीप से गुजर चुका है और अब फिर एक बार इस शो में कहानी कई साल आगे बढ़ने वाली है जिसकी वजह से दर्शकों को एक फ्रेश फील तो मिलेगा ही, साथ ही कुछ नए किरदार भी कहानी में जुड़ेंगे।

अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा में भी लीप आने की बात कही गई थी। पिछले दिनों एक प्रोमो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया कि अनुपमा अहमदाबाद छोड़कर चली जाएगी। टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त तक टॉप पर रहा यह शो भी कई नए किरदारों के साथ आगे बढ़ता नजर आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।