Motorcycle Accident Claims Life of Seed Company Field Assistant अज्ञात वाहन की टक्कर से बीज कंपनी के फील्ड असिस्टेंट की मौत , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMotorcycle Accident Claims Life of Seed Company Field Assistant

अज्ञात वाहन की टक्कर से बीज कंपनी के फील्ड असिस्टेंट की मौत

Sambhal News - एनएच पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बीज कंपनी का फील्ड असिस्टेंट संदीप सैनी घायल हो गया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 12 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बीज कंपनी के फील्ड असिस्टेंट की मौत

एनएच पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बीज कंपनी का फील्ड असिस्टेंट घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे करीब मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्दौसी-बहजोई के बीच गांव अचलपुर की पुलिया के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार 24 वर्षीय युवक संदीप सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी गांव कल्याणपुर थाना नखासा बुरी तरह घायल हो गया।

आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। न्यू जींस प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर आशीष गौड़ ने बताया कि संदीप सैनी बीज कंपनी में फील्ड असिस्टेंड के रूप में कार्य कर रहा था। सोमवार को वह संभल व बहजोई में बीज का ऑर्डर लेने आया था। चन्दौसी रोड पर गांव अचलपुर के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।