बॉलीवुड एक्टर गोविंदा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज हम आपको गोविंदा के घर का टूर कराने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है गोविंदा का घर...
गोविंदा का घर अंदर से किसी महल से कम नहीं है। उनके घर का एक-एक कोना वास्तु के हिसाब से बनाया गया है।
गोविंदा के घर में आपको हर जगह पर व्हाइट कलर का पेंट देखने को मिलेगा, जो एक महल जैसा फील देता है। यहां तक उनके फर्नीचर पर भी सफेद पेंट किया गया है।
गोविंदा की बालकनी काफी बड़ी है। उनकी बालकनी से आपको मुंबई का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। गोविंदा की पत्नी ने एक खास बालकनी बनाई है जहां पर वो तुलसी रखती हैं और रोज उसमें दीया जलाती है ताकि किसी की बुरी नजर ना लगे।
गोविंदा के घर का हॉल काफी खूबसूरत है। उनकी पत्नी सुनीता ने पीले रंग के टू सीटर सोफे को हॉल के लिए चुना। इसके साथ उन्होंने सामने उन्होंने एक क्यूट सेंटर टेबल रखी है। इसके अलावा हॉल में एक बड़ा ग्रीन कलर का राउंड सोफा भी रखा है।
गोविंदा के घर के एक कोने में बेहद खूबसूरत बार सेक्शन भी है, जिसे उनके बेटे हर्षवर्धन ने खासतौर पर डिजाइन किया है। ये कोना सुनीता का फेवरेट है।
गोविंद के घर का हर कोना आपको एंटीक चीजों से सजा नजर आएगा।
गोविंदा के घर का डाइनिंग एरिया गोल्डन टेबल और कुर्सियों के सेट के साथ सजा है। डाइनिंग एरिया में खूबसूरत पर्दे भी लगे हैं। इस एरिया में वुडन फ्लोरिंग के साथ-साथ मिरर विंडोज भी हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा का बेडरूम काफी यूनिक है। उनका बेड सिंपल होने के साथ लग्जरी फील देता है। बेड पर भी व्हाइट कलर की चादर और पिलो को चुना गया है।
गोविंदा के घर में एक बहुत खूबसूरत मंदिर है, जिसे उनकी मां ने बनवाया था। सुनीता डेली करीब डेढ़ घंटा इस मंदिर में बैठकर पूजा करती हैं।