Govinda Sunita Ahuja House Inside Pictures See His Bedroom Bar Corner To Balcony अंदर से किसी महल से कम नहीं गोविंदा का घर, बेहद यूनिक है बार सेक्शन और बेडरूम
Hindi Newsफोटोमनोरंजनअंदर से किसी महल से कम नहीं गोविंदा का घर, बेहद यूनिक है बार सेक्शन और बेडरूम

अंदर से किसी महल से कम नहीं गोविंदा का घर, बेहद यूनिक है बार सेक्शन और बेडरूम

आज हम आपको गोविंदा के घर का टूर कराने  जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है गोविंदा का घर...

Priti KushwahaMon, 12 May 2025 11:38 AM
1/10

किसी महल से कम नहीं गोविंदा घर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज हम आपको गोविंदा के घर का टूर कराने  जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है गोविंदा का घर...

2/10

नहीं किसी महल से कम

गोविंदा का घर अंदर से किसी महल से कम नहीं है। उनके घर का एक-एक कोना वास्तु के हिसाब से बनाया गया है।

3/10

व्हाइट पेंट देता है महल जैसा फील

गोविंदा के घर में आपको हर जगह पर व्हाइट कलर का पेंट देखने को मिलेगा,  जो एक महल जैसा फील देता है। यहां तक उनके फर्नीचर पर भी सफेद पेंट किया  गया है।

4/10

बालकनी

गोविंदा की बालकनी काफी बड़ी है। उनकी बालकनी से आपको मुंबई का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। गोविंदा की पत्नी ने एक खास बालकनी बनाई है जहां पर वो तुलसी रखती हैं और रोज उसमें दीया जलाती है ताकि किसी की बुरी  नजर ना लगे।

5/10

हॉल

गोविंदा के घर का हॉल काफी खूबसूरत है। उनकी पत्नी सुनीता ने  पीले रंग के टू सीटर सोफे को हॉल के लिए  चुना। इसके साथ उन्होंने सामने उन्होंने एक क्यूट सेंटर टेबल रखी है। इसके अलावा हॉल  में एक बड़ा  ग्रीन कलर का राउंड सोफा भी रखा है।

6/10

बार सेक्शन

गोविंदा के घर के एक कोने में बेहद खूबसूरत बार सेक्शन भी है, जिसे उनके बेटे हर्षवर्धन ने खासतौर पर डिजाइन किया है। ये कोना सुनीता का फेवरेट है।

7/10

एंटीक डेकोर

गोविंद के घर का हर कोना आपको एंटीक चीजों से सजा नजर आएगा।

8/10

डाइनिंग एरिया

गोविंदा के घर का डाइनिंग एरिया गोल्डन टेबल और कुर्सियों के सेट के साथ सजा है। डाइनिंग एरिया में खूबसूरत पर्दे भी लगे हैं। इस एरिया में वुडन फ्लोरिंग के साथ-साथ मिरर विंडोज भी हैं।

9/10

बेडरूम

गोविंदा और सुनीता आहूजा का बेडरूम काफी यूनिक है। उनका बेड सिंपल होने के साथ लग्जरी फील देता है। बेड पर भी व्हाइट कलर की चादर और पिलो को चुना गया है।

10/10

मंदिर

गोविंदा के घर में एक बहुत खूबसूरत मंदिर है, जिसे उनकी मां ने बनवाया था। सुनीता डेली करीब डेढ़ घंटा इस मंदिर में बैठकर पूजा करती हैं।