बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पाठ्य सामग्री का वितरण
मखदुमपुर, निज संवाददाता। उनके द्वारा बताए गए ज्ञान को हम सभी को अपनाने की जरूरत है। आज के समय में जब चारों तरफ अशांति फैल रहा है उसे स्थिति में भगवान बुद्ध के आदर्श को अपनाना होगा।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर के कायमगंज मोहल्ले में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। भक्तों ने कहा कि भगवान बुद्ध ने समाज को ज्ञान रूपी प्रकाश दिया था। उनके द्वारा बताए गए ज्ञान को हम सभी को अपनाने की जरूरत है। आज के समय में जब चारों तरफ अशांति फैल रहा है उसे स्थिति में भगवान बुद्ध के आदर्श को अपनाना होगा। इस मौके पर गरीब छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री का वितरण समाजसेवी बजरंगी दास ने किया।
इस मौके पर समाजसेवी सूरज कुमार, कृष्ण कुमार, नगीना मांझी, राजू दास, बुद्ध दास आदि लोग उपस्थित थे। फोटो- 12 मई जेहाना- 02 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के कायमगंज मोहल्ले में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों के बीच पाठय पुस्तक वितरण करते समाजसेवी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।