गुलदार के साथ हिंसा में 12 लोगों पर मुकदमा
Bijnor News - गांव इनामपुरा में एक गुलदार के साथ हिंसा करने और उसे रस्सी से बांधकर घायल करने के आरोप में वन विभाग ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की टीम ने वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान...

गांव इनामपुरा में गुलदार के साथ हिंसा करने और उसे रस्सी से बांधकर घायल करने के आरोप में वन विभाग के अफसरों ने 12 लोगों को चिन्हित कर मुकदमा कर दिया है। रेंजर महेश गौतम का कहना है कि वायरल वीडियो से अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। करीब चार से पांच लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गांव इनामपुरा में मोहम्मद इकबार के फार्म हाउस पर गुलदार ने मजदूरों पर हमला कर दिया था। इस दौरान कुत्तों के गुलदार पर हमला करने से गुलदार पेड़ पर चढ़ गया था और पेड़ से नीचे उतरते समय लोगों की भीड़ ने गुलदार को दबोच कर उसके पैर बांधकर उसे घायल कर दिया था साथ ही उसे बाथरुम में बंद कर दिया था।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे तैसे ग्रामीणों के बीच गुलदर का सफल रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वन विभाग की टीम ने वीडियो के माध्यम से 12 लोगों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ मुकदजा दर्ज करा दिया है। साथ ही वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 से 5 लोगों को वीडियो में पहचान कर चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई रेंजर महेश गौतम ने बताया कि वन विभाग की टीम जब सूचना पर गांव इनामपुरा में फार्म हाउस पर पहुंची तो सैकड़ों लोग मौजूद थे। गुलदार के मुंह से खून निकल रहा था। गुलदार के चार में से तीन कैनाइन टूटे हुए थे। पूछ में खून बह रहा था। गुलदार को रस्सी से बांधा गया था और गुलदार की साथ हिंसा की गई। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि अनाधिकृत रूप से वीडियो बनाई गई। सोशल मीडिया पर गुलदार के पैरों में रस्सी बांधने का वीडियो वायरल किया गया। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि गुलदार के साथ हिंसा करने, रस्सी से बांधने, तीन कैनाइन तोड़ने, राजकीय कार्य में बाधा डालने को मोहम्मद इकबाल अहमद सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो से इन लोगों की पहचान की गई है। वीडियो के माध्यम से गुलदार के साथ हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है। 4 से 5 लोगों के खिलाफ अभी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वर्जन... शेड्यूल वन के वन्य जीव के साथ हिंसा करने, रस्सी से बांधने और घायल करने को लेकर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इन लोगों के खिलाफ भी मुकदजा दर्ज कराया जाएगा। - अंशुमान मित्तल, एसडीओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।