One-Day Shiva Guru Discussion Held at Bhadasi Sun Temple शिव जन-जन के गुरू हैं पर हुई परिचर्चा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsOne-Day Shiva Guru Discussion Held at Bhadasi Sun Temple

शिव जन-जन के गुरू हैं पर हुई परिचर्चा

भदासी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया, सदर प्रखंड के भदासी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 12 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
शिव जन-जन के गुरू हैं पर हुई परिचर्चा

भदासी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में लोग आयोजित शिव चर्चा में हुए शामिल अरवल, निज संवाददाता सदर प्रखंड के भदासी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शिव जन-जन के गुरु हो। इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए औरंगाबाद से आए शिव पूजन सिंह ने कहा कि शिव गुरु की दया ही वास्तविक दीक्षा है। उन्होंने इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि गुरु अपने शिष्य के उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी लेते हैं।

कब जब शिष्य उनके बताए रास्ते पर चलता है तब उन्होंने कहा कि कहा कि इस कालखंड में सर्वप्रथम साहब श्री हरीद्रानंद जी ने शिव को अपना गुरु बनकर जगत में अपनी अनुभूति के अनुसार लोगों को शिव का शिष्य होने के लिए प्रेरित किया इसके लिए साहब श्री के द्वारा तीन सूत्र बताए गए हैं. जिसमें दया, चर्चा और नम: शिवाय शामिल है। आज जगत में करोड़ों लोग शिव का दया प्रकार अपना जीवन सुखमय शिवमय बना रहे हैं। इस अवसर पर मंच का संचालन शिव कार्य समिति के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद उर्फ सेठ भाई ने किया। जबकि मुख्य आयोजक शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारदा भाई, वीरेंद्र भाई, अर्जुन भाई, अमरजीत भाई, दिलीप भाई, सुभाष भाई, अखिलेश भाई,इंदु देवी, नीलम देवी, जानकी, देवी मनोरमा देवी सहित सैकड़ो लोगों ने शिव को अपना गुरु बनने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।