प्रशिक्षण के लिए कैडेटों की सूची उपलब्ध कराने पर दिया गया बल
अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि दलनायक, कंपनी कमांडर, टोली नायक को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची दो दिनों के अंदर...

अरवल, निज संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय प्रकोष्ठ अरवल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त ने की। उन्होंने कहा कि दलनायक, कंपनी कमांडर, टोली नायक को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं। इस संदर्भ में प्रखंड स्तरीय नोडल टीम का गठन किया गया है, उच्च विद्यालय कैथा लोदीपुर के शिक्षक मुकेश कुमार, को जिला नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के कैडेट देश सेवा के प्रति हमेशा सजग रहते हैं, इनको सैनिक प्रशिक्षण के लघु रूप में प्रशिक्षित किया जाता है, जिसमें प्राथमिक सहायता, गांठ -विद्या, सीपीआर, टेंट पिचिंग, स्टेचर बनाना इत्यादि जैसे आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं का अभ्यास कराया जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव से वर्चुअल बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य सचिव के माध्यम से सभी संबंधित जिला संगठन आयुक्त को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के वैसे युवा जो पूर्व में स्काउट और गाइड से प्रशिक्षित हो उनकी सूची दो दिनों के अंदर राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देकर इनका उपयोग जनहित में लिया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।