प्रतीक ने अपनी शादी पर पिता को क्यों नहीं बुलाया? एक्टर बोले- नहीं चाहते थे कोई ऐसा आए जो...
Prateik Smita Patil and Priya Banerjee: प्रिया बनर्जी और प्रतीक स्मिता पाटिल की शादी खूब चर्चा में रही, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठा कि क्यों उन्होंने अपने पिता को शादी में नहीं बुलाया।

प्रतीक स्मिता पाटिल की शादी में उनके पिता राज बब्बर का नहीं होना चर्चा का विषय रहा। सोशल मीडिया पर चारों तरफ यही सवाल था कि आखिर प्रतीक ने ऐसा क्यों किया। प्रतीक के भाई आर्य बब्बर को भी शादी में इनवाइट नहीं किया गया था। अब एक इंटरव्यू में प्रतीक ने इसकी वजह बताई है कि क्यों उन्होंने अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े दिन पर पिता और भाई को नहीं बुलाने का फैसला लिया। प्रतीक ने बताया कि उनका यह फैसला खासतौर पर उनकी मां की वजह से था। दरअसल प्रतीक की मां स्मिता पाटिल और राज बब्बर की दूसरी पत्नी नादिरा बब्बर के बीच काफी पेचीदगियां हैं।
नहीं चाहते थे कोई भी ऐसा आए जो...
प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी की शादी को लेकर आर्य बब्बर और जूही बब्बर ने जो बयान दिए वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे, लेकिन अभी तक बॉलीवुड एक्टर प्रतीक इस मामले पर खामोश थे। अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और शादी में पिता और भाई को नहीं बुलाने की वजह बताते हुए जूम के साथ बातचीत में कहा कि वह और उनकी पत्नी चाहते थे कि शादी में किसी तरह की बाहरी राय या दबाव नहीं हो। वो नहीं चाहते थे कि कोई ऐसा आए जिसके बाद उनका दिमाग लगातार होने वाली सवालबाजी, सुझाव और चुगली से भरा रहे।
इस बात पर सहमत थे प्रिया और प्रतीक
प्रतीक ने बताया कि वो नहीं चाहते थे कि कोई भी ऐसा शादी में आए जिसे इससे असहमति है। उन्होंने कहा, "किसी डिश को बहुत ज्यादा बावर्ची मिलकर मनाते हैं तो वह खराब हो जाती है।" प्रतीक ने कहा कि वह और प्रिया इस बात पर पूरी तरह सहमत थे कि शादी में वही लोग मौजूद रहें जो सचमुच तब उस जगह पर होना डिजर्व करते हैं। जब पिता और भाई आर्य बब्बर के बारे में पूछा गया तो प्रतीक ने कहा कि उन्हें नहीं बुलाने के पीछे कोई निजी मनमुटाव या मतभेद की वजह से नहीं था।
पिता को मां के घर बुलाना ठीक नहीं लगा
प्रतीक ने बताया कि तब उस सिचुएशन को गलत ढंग से समझा और फैलाया गया, और वह फैसला किसी भी तरह की गलत मंशा से नहीं लिया गया था। यह सोच समझकर नहीं किया गया था। वो बस चीजें अपने आप हो गईं। प्रतीक ने बताया कि शादी उनकी मां के घर पर हुई थी, और मम्मी और पिता की पत्नी (नादिरा बब्बर) के बीच पुराने विवादों के चलते उन्हें और उनके परिवार को बुलाना ठीक नहीं लगा। प्रतीक ने कहा कि चीजें काफी कॉम्पलिकेटेड थीं और क्योंकि कई पुराने मुद्दे थे, तो ऐसे में पिता के परिवार को मां के घर बुलाना नैतिक रूप से ठीक नहीं लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।