Javed Akhtar on why Film Industry Does Not Speak Against Government says sabki files nikla aaengi 'फाइलें खुल जाएंगी…', जावेद अख्तर ने बताया सरकार के खिलाफ क्यों नहीं बोलते एक्टर्स?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar on why Film Industry Does Not Speak Against Government says sabki files nikla aaengi

'फाइलें खुल जाएंगी…', जावेद अख्तर ने बताया सरकार के खिलाफ क्यों नहीं बोलते एक्टर्स?

जावेद अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों बॉलीवुड इंडस्ट्री सरकार के खिलाफ नहीं बोलती है। इस सवाल का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने ईडी का जिक्र किया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
'फाइलें खुल जाएंगी…', जावेद अख्तर ने बताया सरकार के खिलाफ क्यों नहीं बोलते एक्टर्स?

बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर उन लोगों में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय सामने रखते हैं। अपनी इसी बेबाकी के चलते जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। अब जावेद अख्तर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री सरकार के खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोलती? जावेद अख्तर ने इस सवाल के जवाब में पूछा कि क्या बड़े-बड़े इंडडस्ट्रलिस्ट सरकार के खिलाफ बोलते हैं?

सरकार के खिलाफ क्यों नहीं बोलते फिल्मी सितारे

कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में जावेद अख्तर ने हिस्सा लिया। कपिल सिब्बल ने जावेद अख्तर से पूछा कि आज के दिन जो एक्टर्स हैं वो अपनी आवाज नहीं उठाते जैसे अमेरिका में मेरिल स्ट्रीप ने अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, यहां सब चुप हैं क्यों? पहले तो होता था? इस सवाल के जवाब में पहले जावेद अख्तर ने कहा, “आप सच में ये जानना चाहते हैं? आपको बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि ये क्यों होता है?”

जावेद अख्तर ने क्या दिया जवाब?

इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं है। फिर जावेद अख्तर कहते हैं,  “ये तो कुछ भी नहीं है, क्या है, इनका नाम बहुत है, लेकिन वैसे क्या है इनका इमोनॉमिक स्टेटस इतना तो नहीं है ना। ये सारी फिल्म इंडस्ट्री को एक मिडल क्लास इंडस्ट्रलिस्ट जेब में रख सकता है। जो बड़ा आदमी है, जिसके पास पैसा है, उनमें से कौन बोलता है? कोई है कोई जो बोलता हो? कौन है? कोई भी नहीं।”

ईडी का किया जिक्र?

इसके बाद कपिल सिब्बल कहते हैं कि क्या आप कहना जा रहे हैं कि वहां ईडी पहुंच जाएगी? जावेद अख्तर जवाब में कहते हैं, “देखते तो कुछ ऐसा ही हैं। ये मेरिल स्ट्रीप ने इतना बयान दिया खड़े होकर ऑस्कर्स में, लेकिन उसपर इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी। तो ये असुरक्षा सच में है या नहीं, मैं इस बहस में क्यों पडूं?”

जावेद अख्तर ने कहा, “परसेप्शन तो यही है, लेकिन अगर ये परसेप्शन और दहशत दिल में होगी तो आदमी डरेगा कि भाई वो ईडी आ जाएगी, सीबीआई आ जाएगी और इनकम टैक्स आ जाएगा और हमारी फाइलें खुल जाएंगी। ये सब समस्याएं हैं। ये समस्याएं फिल्म इंडस्ट्री की नहीं हैं, फिल्म इंडस्ट्री के बाहर की हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।