64 चेक इन काउंटर, मल्टी लेबल पार्किंग, 5 एयरोब्रिज; पटना एयरपोर्ट पर लाइन लगाने से मिलेगी मुक्ति
मौजूदा समय में विमानों की पार्किंग पांच है जिसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है। इनमें पांच एयरोब्रिज होंगे। परिसर में मल्टी लेबल पार्किंग को टर्मिनल भवन से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। चार फ्लोर वाले इस पार्किंग में 750 कारों को लगाने का इंतजाम है।

पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में यात्री सुविधा और साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए पीएमओ से तारीख पर मुहर का इंतजार किया जा रहा है। नए भवन में सिक्योरिटी चेक इन के बिंदु के अलावा बोर्डिंग पास के लिए लंबी कतार नहीं लगेगी। टर्मिनल भवन में 64 चेक इन काउंटर होंगे। सुरक्षा जांच बिंदु को भी बढ़ाकर पांच गुना कर दिया गया है। इससे यात्रियों का समय बचेगा
मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग में आगमन और प्रस्थान एक दरवाजे अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों एक ही तल पर है। नई बिल्डिंग में आगमन भूतल पर जबकि प्रस्थान पहले तल पर होगा। मौजूदा समय में विमानों की पार्किंग पांच है जिसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है। इनमें पांच एयरोब्रिज होंगे। परिसर में मल्टी लेबल पार्किंग को टर्मिनल भवन से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। चार फ्लोर वाले इस पार्किंग में 750 कारों को लगाने का इंतजाम है। टर्मिनल भवन के आगमन और प्रस्थान क्षेत्र तक कार से आने-जाने के अलावा पार्किंग की ओर भी जाने का एलिवेटेड रास्ता तैयार किया गया है।
डोरमेट्री की भी मिलेगी सुविधा
पटना एयरपोर्ट पर डोरमेट्री भी सुविधा देने की तैयारी है। विमानों की लेटलतीफी या रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। खानपान की उन्नत सुविधाएं देने की भी तैयारी पटना एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से की जा रही है।
एक करोड़ यात्री आ-जा सकेंगे
पटना एयरपोर्ट पर सालाना एक करोड़ यात्री आ जा सकेंगे। अभी पटना एयरपोर्ट से लगभग 45 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही है। अगले कुछ महीनों में इसकी संख्या में बढ़ोतरी संभावित है। पटना एयरपोर्ट से विदेश के लिए विमान सेवाएं भी शुरू होनी है। माना जा रहा है कि साल के अंत तक 75 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट से आवाजाही करेंगे।