हरिद्वार में पुलिस-हिस्ट्रीशीटर के बीच एनकाउंटर, जवाबी ऐक्शन में बदमाश को लगी गोली-गिरफ्तार; VIDEO
हरिद्वार के रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंट हुआ है। हिस्ट्रीशीटर घायल है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वहीं हिस्ट्री सीटर है जिसने सालियर गांव में रविवार को चल रहीं पंचायत के दौरान फायरिंग की थी।

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बार फिर पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इलाज के लिए हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात गंग नहर पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच सालियर के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया गया।
हिस्ट्रीशीटर घायल है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वहीं हिस्ट्री सीटर है जिसने सालियर गांव में रविवार को चल रहीं पंचायत के दौरान फायरिंग की थी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कांबिंग की है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
सालियर गांव में चल रही पंचायत में फायरिंग, एक युवक घायल
रुड़की के गंगनहर कोतवाली के सालियर में रविवार की शाम को पंचायत के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर ने भरी पंचायत में एक युवक पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। गोली चलते ही पंचायत में भगदड़ मच गई। घायल को लोगों ने उठाकर अस्पताल भिजवाया गया। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
आरोपी युवक भगवानपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। जो हत्या के मुकदमे में जेल जा चूका है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में रविवार को किसी विवाद के चलते पंचायत बुलाई गई थी।
पुलिस के अनुसार छुटमलपुर गांव निवासी रईस और नईम के बीच विवाद बताया गया है। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। इस विवाद को लेकर शाम के समय सालियर बाईपास पर एक ढाबे के सामने दोनों पक्षों की पंचायत हो रही थी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग बैठे हुए थे। पंचायत में बैठे लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि इसी दौरान पंचायत में शामिल भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा ने गोली चला दी। गोली लगने से पंचायत में बैठे नईम के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। फायरिंग की घटना के बाद पंचायत में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।
सूचना पर रुड़की सीओ नरेंद्र पंत, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और घायल नईम को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। पुलिस आरोपी रोहित राणा की तलाश में लगी है।
पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चन्द्र सुयाल बताया कि नईम और रईस का छुटमलपुर में ही कोई पुराना विवाद चल रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रही है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो लोगों पर फायरिंग करने का आरोप
घर के बाहर खड़े युवक पर दो युवकों ने शनिवार की देर रात फायरिंग कर दी। पीड़ित ने दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली के शेखपुरी निवासी प्रवेज पुत्र मकसूद ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका शेखपुरी में आटा चक्की का काम है। और चक्की के सामने फलक डेयरी है। शनिवार रात 9 बजे डेयरी से दही लेकर रुपए देकर जाने लगा तो डेयरी मालिक अहमद ने बोला कि तुमने मेरे दही के पैसे नही दिए है।
जिस पर मैने उसे पैसे देने की बात कही। इसी बात को लेकर अहमद के साथ गाली गलौज हो गई। आरोप है कि जब वह अपने घर के बाहर खाना खाकर गेट पर खड़ा कि तभी अहमद पुत्र नईम निवासी सफरपुर व कसीम पुत्र नामालूम निवासी सोलहपुर गाडा आये और मुझे देखकर जान से मारने की नियत से मुझ पर फायर कर दिया। फायरिंग कर दोनों लोग बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने दोनों युवको के खिलाफ तहरीर दी थी। एसएसआई अजय शाह ने बताया कि दोनो युवको के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।