सेना और आतंकी हमले को लेकर बनाए जा रहे फेक वीडियो चुनौती बने, यूपी DGP ने दिए सख्ती के आदेश
यूपी में सेना और आतंकी हमले को लेकर बनाए जा रहे फेक वीडियो चुनौती बन गए हैं। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों व पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि फर्जी वीडियो और खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

शाहजहांपुर में आतंकी हमला हो गया...इस खबर के साथ ही एक वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ। यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी था पर कुछ समय के लिए शाहजहांपुर में हड़कम्प मचा रहा। पुलिस और प्रशासन ने कुछ समय में ही इसे कोरी अफवाह बताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। ऐसा सिर्फ शाहजहांपुर में ही नहीं बल्कि बरेली, कानपुर, लखनऊ, समेत कई शहरों में सेना, भारत-पाक युद्ध और आतंकी हमले को लेकर तरह-तरह की फर्जी खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
ऐसे वीडियो और फर्जी खबरें पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इनसे निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों व पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि फर्जी वीडियो और खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाए। इनके खिलाफ तुरन्त एफआईआर दर्ज की जाए।
एक विशेष टीम नजर रख रही सोशल मीडिया पर
डीजीपी ने हर जिले के कप्तान से कहा है कि वह अपने यहां विशेष टीम बनाएं जो इस समय के माहौल को देखते हुए सोशल मीडिया पर पूरी तरह से नजर रखें। किसी भी आपत्तिजनक सामग्री और फर्जी खबरें दिखने पर तुरन्त ही उनका खंडन करने को कहा गया है। एलआईयू को और ज्यादा अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
आईबी के लगातार सम्पर्क में एक टीम
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने एक टीम बनाई है जो इंटेलीजेंस ब्यूरो के लगातार सम्पर्क में है। आईबी ही हर सूचना को सम्बन्धित जिले की पुलिस तक पहुंचाया जा रहा है। यहां की पुलिस टीम ऐसी सूचना का पूरा पता लगाकर उसे अपडेट करने में लगी हुई है।