JAC 10th result 2025 students are waiting for result as seats are limited for admission JAC 10th result 2025: जैक बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट जल्द, रिजल्ट पर टिकी हैं विद्यार्थियों की निगाहें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th result 2025 students are waiting for result as seats are limited for admission

JAC 10th result 2025: जैक बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट जल्द, रिजल्ट पर टिकी हैं विद्यार्थियों की निगाहें

JAC result kab aayega: झारखंड एकेडमिक काउंसिल और सीबीएसई की ओर से अबतक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं आई है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुर, संवाददाताMon, 12 May 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
JAC 10th result 2025: जैक बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट जल्द,  रिजल्ट पर टिकी हैं विद्यार्थियों की निगाहें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल और सीबीएसई की ओर से अबतक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं आई है। रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com or jac.jharkhand.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान जैक रिजल्ट के लिंक पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि बोर्ड पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करता है, इसके बाद आर्ट्स का रिजल्ट और फिर दसवीं का रिजल्ट जारी करता है।

इस बार जमशेदपुर जिले के 10वीं और 12वीं के कुल लगभग 39 हजार विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी है। रिजल्ट जारी होते ही इंटर कॉलेज में और प्लस टू में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डिग्री कॉलेज में चल रहे इंटरमीडिएट में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस सत्र में सीटें घटा दी गई हैं। इंटर कॉलेज एक संकाय में अधिकतम 384 सीटों पर ही नामांकन ले सकते हैं। कॉलेज में जैक की ओर से इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में सीट को लगभग आधा कर दिया गया है।

पिछले साल कैसा रहा था 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
पिछले वर्ष (2024) जैक झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( Jharkhand High school ) में 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। मैट्रिक में 54.20 फीसदी फर्स्ट, 40.63 फीसदी सेकेंड और 5.17 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए। 2024 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी। इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 और लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 था।जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है। वहीं अगर पिछले साल के जैक 12वीं (इंटर) रिजल्ट (2024) की बात करें तो इंटरमीडिएट का ओवरऑल रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा। झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट 72.70 फीसदी रहा था। वहीं झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स रिजल्ट 2024 में 93.16% छात्र-छात्रा सफल हुए थे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|