Meeting of Manjhi Pargana Sardar Mahasabha Held in Jamtara Tribute to Terror Attack Victims and Discussion on Professional Law मॉंझी परगना सरदार महासभा के प्रखंड इकाई की हुई बैठक, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsMeeting of Manjhi Pargana Sardar Mahasabha Held in Jamtara Tribute to Terror Attack Victims and Discussion on Professional Law

मॉंझी परगना सरदार महासभा के प्रखंड इकाई की हुई बैठक

जामताड़ा। प्रतिनिधि मांझी परगाना सरदार महासभा प्रखंड ईकाई की बैठक शनिवार को जामताड़ा प्रखंड सभागार में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड मांझी नाजिर

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 11 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
मॉंझी परगना सरदार महासभा के प्रखंड इकाई की हुई बैठक

मॉंझी परगना सरदार महासभा के प्रखंड इकाई की हुई बैठक जामताड़ा। प्रतिनिधि मांझी परगाना सरदार महासभा प्रखंड ईकाई की बैठक शनिवार को जामताड़ा प्रखंड सभागार में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड मांझी नाजिर सोरेन ने किया। इस सभा में मुख्य रूप से बीर मांझी-सह-कुंडहित प्रखंड मांझी बाबा हराधन मुर्मू, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा तथा संताल समाज के नीति-नियमों के ज्ञाता एवं अगुआ देवशरण मुर्मू, लेबेन हांसदा, नन्दलाल हांसदा, मुखिया सुखेन्द्र टुडू तथा सुधीर किस्कू उपस्थित थे। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि: सभा में जामताड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में मांझी बाबा, नायकी बाबा आदि स्वशासन व्यवस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभा आरम्भ करने के पूर्व विगत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी द्वारा मारे गए 26 निर्दोषों को श्रद्धांजलि दी गई तथा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों एवं उनके कैम्पो को ऑपरेशन सिन्दूर के सफल कार्रवाई द्वारा ध्वस्त तथा नष्ट करने पर सेना तथा सरकार को धन्यवाद दी गई। पेशा कानून पर लिखित सुझाव या आपत्ति मांगे जाने के विषय पर चर्चा: बैठक में झारखंड सरकार द्वारा एक महीना की समय सीमा में पेशा कानून पर लिखित सुझाव या आपत्ति मांगे जाने के विषय पर चर्चा की गई। विगत दिनों संताल सिविल रूल्स, 1946 तथा संताल परगाना जस्टिस रेगुलेशन, 1893 पर भी गहन चर्चा की गई। आज की बैठक में चार मुख्य प्रस्ताव पारित किए गए। जामताड़ा प्रखण्ड के सभी पंचायतों में एक एक मांझी बाबा को प्रभारी बनाया गया तथा पंचायत स्तर पर बैठक करने की जिम्मेवारी सौंपी गई। आने वाले दिनों में जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर अपनी मांगों को लेकर मांझी, नाइकी, प्राणिक, गोडित, कुडाम नाइकी, भद्दो आदि स्वशासन व्यवस्था के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा पारित सम्मान राशि हेतु मांग पत्र समर्पित करने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि जून महीने में प्रमंडलीय स्तर पर दुमका में समाज के अगुआ जनों का सम्मेलन किया जाएगा। फोटो जामताड़ा 04: शनिवार को जामताड़ा प्रखंड सभागार में मांझी परगाना सरदार महासभा की बैठक में उपस्थित लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।