परिषदीय विद्यालयों में मॉक ड्रिल के द्वारा बच्चों ने जाने बचाव के तरीके
Santkabir-nagar News - बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शनिवार को बच्चों को आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाधापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को युद्ध, भूकंप,...

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शनिवार को आपात स्थिति से निपटने को लेकर बच्चों को मॉक ड्रिल के द्वारा अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान बच्चों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय बताए गए। इसको लेकर अध्यापकों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चन्द्र मिश्र ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मॉक ड्रिल करवाया। कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मॉक ड्रिल आयोजित करके बच्चो को किसी भी आपात स्थिति जैसे युद्ध, भूकंप, बाढ़ आदि से बचाव के तरीके सिखाने को निर्देशित किया गया है।
इसके तहत 116 परिषदीय स्कूलों और एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकाल में स्वयं का बचाव करने के बारे में बताया जा रहा है। सभी बच्चों को हमले के दौरान किस तरह स्वयं का बचाव करेंगे इसकी जानकारी दी जा रही है। मॉक ड्रिल में विद्यार्थियों को आपातकालीन सायरन बजने पर त्वरित रूप से बचाव के तरीके में सुरक्षित रहने व दुर्घटना के समय राहत एवं बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों को विद्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सहायता से सायरन बजते ही बच्चों को खुले से निकलकर सुरक्षित स्थानों तथा सीट के नीचे पेट के बल लेटने की जानकारी देते हुए आपातकालीन स्थिति में एक दूसरे की मदद के बारे में भी बताए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।