Patient s Family Clashes with Security Guard Over Hospital Treatment ओपीडी में विवाद के बाद सुरक्षा गार्ड ने छीना मोबाइल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPatient s Family Clashes with Security Guard Over Hospital Treatment

ओपीडी में विवाद के बाद सुरक्षा गार्ड ने छीना मोबाइल

Badaun News - शाहजहांपुर के जिला महिला अस्पताल में एक तीमारदार ने महिला सुरक्षा गार्ड से भिड़ गया जब वह अपनी पत्नी के लिए उपचार दिलाने आया था। तीमारदार ने वीडियो बनाने की कोशिश की, जिससे विवाद बढ़ गया। अंततः सीएमएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में विवाद के बाद सुरक्षा गार्ड ने छीना मोबाइल

महिला डाक्टर को अपनी पत्नी के लिए उपचार दिलाने को लेकर एक तीमारदार महिला सुरक्षा गार्ड से भिड़ गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि महिला सुरक्षा गार्ड को तीमरादार का मोबाइल छीनना पड़ गया और अन्य सुरक्षा कर्मियों की मदद लेनी पड़ी। सीएमएस के हस्तक्षेप के बाद मामला निपट गया है। मामला जिला महिला अस्पताल का है। बीते दिन शुक्रवार को शाहजहांपुर के कलान निवासी विनोद कुमार शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ बच्चों को दवा दिलाने के लिए जिला महिला अस्पताल आये थे। बताया जा रहा है कि जब वह अपने बच्चे को का पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर पहुंचे थे वहां मरीजों की लंबी लाइन लगी थी।

कुछ मरीज इधर-उधर भटक रहे थे। यहां एक कर्मचारी बैठी हुई थी तो उसने वीडियो बना लिया इसी बात पर उसका मोबाइल छीन लिया। अधिकारियों की माने तो तीमारदार ओपीडी के कक्ष संख्या में अपनी पत्नी को दिखाने लाया तो बिना नंबर के लाइन तोड़कर अंदर जाने लगा। जिस पर महिला सुरक्षा गार्ड ने उसे रोक दिया तो नोकझोंक हो गई। इतने में तीमारदार महिला सुरक्षा गार्ड की वीडियो बनाने लगा और महिला सुरक्षा गार्ड ने उसका मोबाइल छीन लिया। मामला सीएमएस डॉ. इंदुकांत वर्मा के पास पहुंचा, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।