तोपचांची में वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित झील मोड़ के निकट जीटी रोड पर शनिवार की

गोमो। तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित झील मोड़ के निकट जीटी रोड पर शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाईक सवार की पहचान गोमो पुराना बाजार निवासी ताज कुरैशी का 20 वर्षिय पुत्र समीर कुरैशी व बिहार गया निवासी 17 वर्षिय हामिद अंसारी के रूप में की गई है। घायल हामिद पिछले चार वर्षों से गोमो पुराना बाजार के एक सैलून में काम कर रहा था। घायल दोनों युवक ईसरी बाजार से तोपचांची लौट रहा थे इसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को साहूबहियार सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद एसएसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।