Airport Construction Initiative in Pahapur Community Meeting Held तोपचांची में हवाईअड्डा बनाने को ले रैयतों की आमसभा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAirport Construction Initiative in Pahapur Community Meeting Held

तोपचांची में हवाईअड्डा बनाने को ले रैयतों की आमसभा

तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत में हवाईअड्डा निर्माण के लिए स्थानीय रैयतों के साथ आमसभा का आयोजन किया गया। भाजपा नेता कपिल सिंह ने बताया कि इसके लिए लगभग 600 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। सांसद ढुलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
तोपचांची में हवाईअड्डा बनाने को ले रैयतों की आमसभा

गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के खांटडीह, लखनपुर व सिंहडीह मौजा के रैयतों संग शनिवार को आमसभा की गई। जिसमें भाजपा नेता कपिल सिंह नेतृत्व कर रहे थे। धनबाद सांसद ढुलू महतो की अनुशंसा पर तोपचांची के पावापुर ईलाके में हवाईअड्डा बनाने की पहल की जा रही है। जिसको लेकर सांसद के निर्देश पर शनिवार को तीन मौजा के रैयतों के साथ बैठक कर सहमति जताई गई। कपिल सिंह ने बताया कि हवाईअड्डा निर्माण को लेकर लगभग छह सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। जिसको लेकर वहां के रैयतों से सहमति ली जा रही है। तीन मौजा के रैयतों के बाद आगे अन्य मौजा के रैयतों से भी सहमति ली जाएगी।

हवाई अड्डा बनने से रोजगार के अवसर खुलेंगे। लोगों की आर्थिक व भौगोलिक स्थिति में भी बदलाव होगा। मौके पर मुरली राय, मनोज केवट, जटल केवट, जानकी केवट, भूपेंद्र कुमार, सुदामा केवट, विनोद साव, गोपाल केवट, नारायण हजाम, अशोक कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।