विद्युत निगम की टीम ने विजिलेंस टीम के साथ की चेकिंग
Badaun News - विद्युत निगम और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर के मोहल्लों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 75 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए और आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। संदिग्ध...

विद्युत निगम और विजिलेंस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शहर के कई मोहल्लो में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। 75 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। संदिग्ध हालत में मिले बिजली मीटरों को बदलवाया गया। शनिवार को विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुमित साहू ने निगम व विजिलेंस की टीम के साथ शहर के मोहल्ला सोथा,कादरी कॉलोनी,चक्कर की सड़क आदि मोहल्लों में बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान 75 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए।
बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए आठ लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। मीटरों में गड़बड़ी मिलने पर संदिग्ध मीटरों को बदलवाया गया। उपखंड अधिकारी सुमित साहू ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलेगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि वह कार्रवाई से बचने के लिए बकाया बिल जमा कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।