Massive Fire at Simaria Clothing Store Due to Short Circuit Causes Huge Losses मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में लगी आग लाखों का कपड़ा जल कर राख, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMassive Fire at Simaria Clothing Store Due to Short Circuit Causes Huge Losses

मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में लगी आग लाखों का कपड़ा जल कर राख

मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में लगी आग लाखों का कपड़ा जल कर राखमां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में लगी आग लाखों का कपड़ा जल कर राखमां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 11 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में लगी आग लाखों का कपड़ा जल कर राख

सिमरिया निज प्रतिनिधि। सिमरिया टंडवा रोड स्थित मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में सार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दुकान में रखें लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। पुलिस की त्परता के कारण कई दुकान आग की चपेट मे आने से बच गये।दुकानदार प्रियरंजन कुमार के अनुसार शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर केघर चले गए थे ।शनिवार की सुबह 4 बजे सिंहवाहिनी बस छोड़ने आए ।बस के एजेंट मोहम्मद ऐनुल हक की नजर दुकान से निकल रहे धुवा पर पड़ी ।इसकी सूचना उन्होंने तुरंत सिमरिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रशुन और मकान मालिक ज्ञान रंजन को दिया ।

सुचना मिलते हि थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचेऔर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया था ।लोगों के अनुसार दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारणआग लगी। आग लगने के कारन दुकानदार प्रियरंजन ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया। इस संबंध में दुकानदार ने सिमरिया थाना में इसकी लिखित सूचना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।