Youth Attacked with Stick in Hathras Over Betel Leaf Purchase दुकान से पान मसाला ले रहे युवक के सिर पर फोड़ा अंडा, की गली-गलौज, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYouth Attacked with Stick in Hathras Over Betel Leaf Purchase

दुकान से पान मसाला ले रहे युवक के सिर पर फोड़ा अंडा, की गली-गलौज

Hathras News - दुकान से पान मसाला ले रहे युवक के सिर पर फोड़ा अंडा, की गली-गलौज दुकान से पान मसाला ले रहे युवक के सिर पर फोड़ा अंडा, की गली-गलौजदुकान से पान मसाला

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 11 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
दुकान से पान मसाला ले रहे युवक के सिर पर फोड़ा अंडा, की गली-गलौज

हाथरस। दुकान से पान ले रहे युवक के सिर पर डंडा फोड कर आरोपियों ने गाली-गलौज कर दी। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के कोटा रोड स्थित एक कॉलोनी का मामला है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की आशीर्वाद वाटिका कोटा रोड निवासी पंकज चौधरी पुत्र अवतार सिंह रात को करीब 8-30 बजे सैल टैक्स ऑफिस के पास स्थित जनरल स्टोर से पान मसाला ले रहा था, आरोप है कि इसी दौरान दुकान पर सोनू फौजदार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आशीर्वाद वाटिका थाना कोतवाली हाथरस शराब के नशे में दुकान पर आये और गाली गलौज करते हुए दुकान से अण्डा उठाकर सिर पर फोड़ दिया।

कारण पूछने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने धमकी दी। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।