Massive 115 Crore Recovery at National Lok Adalat in Dhanbad राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े तीन लाख मामलों का हुआ निपटारा , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMassive 115 Crore Recovery at National Lok Adalat in Dhanbad

राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े तीन लाख मामलों का हुआ निपटारा

धनबाद में नालसा के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 115 करोड़ से अधिक की रिकवरी की गई। इस अदालत में 3 लाख 47 हजार 692 विवादों का निपटारा हुआ, जिसमें बीमा राशि के तहत ब्रिजमणी शर्मा को 99 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े तीन लाख मामलों का हुआ निपटारा

धनबाद, प्रतिनिधि नालसा के निर्देश पर शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित वर्ष के दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 115 करोड़ 13 लाख 68 हजार 446 रुपए की रिकवरी कर कुल तीन लाख 47 हजार 692 विवादों का निपटारा कर दिया गया। वहीं दुर्घटना में पति की मौत के बाद पत्नी ब्रिजमणी शर्मा को 99 लाख 40 हजार 39 रुपए के बीमा के चेक का मौके पर भुगतान किया गया। चेक मिलने के बाद ब्रिजमणी काफी भावुक हो गईं। वरीय अधिवक्ता बीके सिन्हा ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी निवासी पीके राय कॉलेज के प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद शर्मा की विधवा बृजमनी शर्मा को न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ओर से बीमा राशि स्वरूप भुगतान किया गया।

नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को रांची झालसा से ऑनलाइन न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद कुमार तिवारी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत संविधान की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। हर तीन माह में यह आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन एलएडीसीएस के सुमन पाठक एवं मुस्कान ने किया। डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि विवादों एवं मुकदमों के निपटारे के लिए 14 बेंच का गठन किया गया था। विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निपटारा कर तीन लाख 47 हजार 692 विभिन्न तरह के विवादों का निपटारा कर दिया गया, जिसमें तीन लाख 12 हजार 632 प्रिलेटिगेशन मामले, जबकि 35 हजार 68 विभिन्न तरह के लंबित मुकदमे निष्पादित किए गए। शुभम सिंह को रेस्टोरेंट चलाने के लिए 50 लाख रुपए का लोन मौके पर दिलवाया गया, जबकि मुर्गी पालन के लिए बबीता देवी को 20 लाख रुपए दिलाया गया। चार बच्चों को जिनके माता-पिता नहीं थे, उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़कर उन्हें पढ़ाई लिखाई के लिए मिलने वाली चार हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।