सेमिनार के दूसरे दिन 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए
फोटो है : केमेस्ट्री विभाग में हुआ अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन कई वैज्ञानिक ऑनलाइन

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी केमेस्ट्री विभाग में अंतरराष्ट्रीय दो दिवसीय सेमिनार का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर ऑनलाइन माध्यम से जापन के प्रो. मशहूरो समस्या ने मॉलिक्युलर स्पिन क्विट पर आधारित क्वांटमकम्यूरिंग पर अपना व्याख्यान देते हुए स्पिन लेट्स रिलैक्सेशन, आण्विक संरचना आदि पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही क्रिस्टल इंजीनियरिंग मॉडल की व्याख्या की तथा पाउडर एक्स-रे डिफरेक्शन पर भी चर्चा की। सेमिनार के संयोजक डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन कुल 15 आमंत्रित व्याख्यान तथा 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए। परमाणु ऊर्जा विभाग, बेंगलुरु के वैज्ञानिक डॉ. राघवेंद्र ठाकुर ने यूरेनियम, रॉक एनालिसिस एवं ट्रेस मेटल एनालिसिस के विधियों की चर्चा की।
साथ ही एनालिसिस के प्रोटोकॉल को विस्तार से बताया। कोलकाता विवि के प्रो. सुदीप कुमार दास ने लेड को जलीय माध्यम से हटाने की विधि पर चर्चा करते हुए सॉलिड स्टेट फर्मेंटेशन विधि पर प्रकाश डाला। आईआईटी खड़गपुर की डॉ. अंजलि पाल ने जलीय माध्यम से डाई हटाने की विधि की सस्टेनेबल विधि बताई साथ ही मैथिलीन ब्ल्यू डाई हटाने की विस्तृत चर्चा की गई। आईआईटी खड़गपुर के प्रो. ताराशंकर पल ने कहा कि जलीय माध्यम से आर्सेनिक हटाने की नैनो कण द्वारा पूरी तरह से आर्सेनिक हटाना बिल्कुल आसान है। इस कार्य पर उन्हें पेटेंट भी मिला। आईसीएस के ट्रेजर तथा हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ. अभिजीत घोष ने ग्रीन हाइड्रोजन एवं ऊर्जा पर चर्चा करते हुए बताया की ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से ही विकसित भारत की कल्पना साकार की जा सकती है। पीजी भौतिकी विभाग की डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने नैनो मटेरियल के विभिन्न पहलुओं पर किए गए शोध प्रस्तुत किये। टीनबी कॉलेज की छात्रा प्रेरणा ने भी अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया। टीएनबी कॉलेज के रसायन विभाग एवं सह आयोजन सचिव डॉ. गरिमा त्रिपाठी ने हेट्रोसाइक्लिक एमिनो एसिड के उपयोगों पर विस्तृत चर्चा की। पीजी वनस्पति के डॉ. विवेक कुमार सिंह ने टमाटर के पौधों द्वारा आर्सेनिक फोटो टॉक्सिसिटी पर अपना शोध प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।