हाईवे पर कट के इंतजार में हादसों से बदनाम हुआ कसीहार
Gorakhpur News - गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर कसीहार में अवैध कट के कारण कई हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है क्योंकि वहां 20 से अधिक गांवों का निकास है। एनएचएआई ने रोड सेफ्टी ऑडिट नहीं कराई, जिससे कट आवश्यक...

गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर मांग के अनुसार कट बनने के इंतजार में कसीहार में हो रहे हादसे से मौतें हो रही हैं। लोग अपने लोगों को कसीहार में सतर्क रहने का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन हादसे में जान जाने का सिलसिला जारी है, क्योंकि वहां 20 से अधिक गांवों का निकास है। कोई गलत साइड से जा रहा है तो कोई जल्दीबाजी में अवैध कट से सड़क पार कर रहा है। गोरखपुर से कौड़ीराम जाने पर कसीहार से करीब एक किमी पहले हरदिया गांव में कट है। जिन लोगों को कसीहार से गोरखपुर जाना होता है तो वे एक किमी गलत दिशा में जाएं या पांच किमी कौड़ीराम जाकर वापस आएं, तो करीब 10 किमी ज्यादा दूरी तय करने पर गोरखपुर जा पाते हैं।
ऐसी समस्या से बचने की कोशिश में लोगों ने कसीहार में अवैध कट बना लिया है, जहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। यह समस्या सिर्फ कसीहार ही नहीं, बल्कि अन्य स्थानों पर भी है, लेकिन एनएचएआई ने रोड सेफ्टी ऑडिट नहीं कराई और नए स्थानों पर वैध कट नहीं बनाए जा सके। हाईवे बनने के बाद नई बस्तियां बसीं और कट आवश्यक हो गए। क्षेत्र के कनईल, मझिगांवा, मलाव, कसीहार, डार्हा, देवकली सहित अन्य गांवों का यह मुख्य मार्ग है। चंदा घाट पर पुल बन गया है इस कारण ऊंचगांव बरसाइत, कुई, प्यासी सहित दर्जन भर गांवों को लोग कसीहार होकर ही आने लगे हैं। छह माह में हुए हादसे और मौतें कसीहार चौराहे के पास कट न होने की वजह से सड़क पार करते समय ट्रेलर की चपेट में आने से कनईल निवासी तारा शुक्ला (45) की दर्दनाक मौत हो गई थी। कसीहार निवासी सोहन लाल की 16 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई थी। कसीहार क़े ही संजय गुप्ता पुत्र मजूराम गुप्ता सड़क पार करते समय बाइक ने ठोकर मार दी, उनका इलाज चल रहा है। कसीहार निवासी सूखलाल लोना सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे। कसीहार निवासी जितेंद्र यादव पुत्र राम यादव कसीहार चौराहे पर एक ओर उनका घर और दूसरी ओर दुकान है। दुकान से घर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। कसीहार में हुए हादसे में भरवलिया के किशन निषाद मौत गई थी। सर्विस रोड अधूरे, अंडरपास में गिट्टियां कसीहार में हाईवे के किनारे सर्विस रोड अधूरे हैं, इस कारण चालक सड़क पर ही सवारियां उतार रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही महावीर छपरा, बेलीपार और गगहा में अंडरपास के नीचे गिट्टियां हैं और बारिश होते ही पानी भर जाता है। वर्जन गोरखपुर-वाराणसी हाईवे में नए कट बनाने के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। सर्विस रोड में जहां अवरोध है, उसे दूर करके कार्य कराया जाएगा। अंडरपास के नीचे सड़क जल्द ही बना दी जाएगी। ललित प्रताप पाल, पीडी, एनएचएआई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।