मसवासी में भारतीय सेना के सम्मान में निकाला मार्च
Rampur News - शनिवार की शाम व्यापारियों ने भारतीय सशस्त्र बलों और सरकार के साहस को सम्मानित करने के लिए मार्च निकाला। मार्च के दौरान भारत माता की जय और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। व्यापारियों ने पाकिस्तान के...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 04:02 AM

शनिवार की शाम नगर में भारतीय सशस्त्र बलों और भारत सरकार के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनके योगदान को सम्मान देने के लिए व्यापारियों ने मार्च निकाला। जिसमें भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद से नगर गूंज उठा। उन्होंने कहा कि अब नया भारत घर में घुसकर मार रहा है। व्यापारियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि पाकिस्तान का जल्दी ही सफाया होने वाला है। मार्च में कपिल गुप्ता, विनोद पाल, मोहम्मद अजीम, बृजनंदन सागर, कमर ग़ालिब, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद तारिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।