कुंजविलास के साथ हरिनाम संकीर्तन संपन्न
कुंडहित प्रतिनिधि। शनिवार गडजोड़ी पंचायत अंतर्गत प्रसादपुर गांव में 24 पहर हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास के साथ संपन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि अनुष्ठान के

कुंजविलास के साथ हरिनाम संकीर्तन संपन्न कुंडहित प्रतिनिधि। शनिवार गडजोड़ी पंचायत अंतर्गत प्रसादपुर गांव में 24 पहर हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास के साथ संपन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि अनुष्ठान के पहले दो दिन कीर्तन गान बीरभूम के कीर्तनीया सुधांशु अधिकारी ने प्रस्तुत किया। जबकि अंतिम दिन कुंजविलास गान वर्द्धमान के कीर्तनिया पार्थ मुखर्जी ने प्रस्तुत किया। उन्होने आकर्षक ढंग से कीर्तन गान प्रस्तुत कर सभी भक्तों के मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कीर्तन समाप्ति के बाद सभी भक्तजनों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल के अलावे लोहारपाड़ा, चंद्रडीह, गडजोडी, पालाजोडी, आदि गांवो के भक्तजन उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।