फर्जी दस्तावेज के जरिए लाखों की ठगी, रुपये मांगने पर धमकी
Badaun News - फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने जमीन बेचने का झांसा देकर 9.24 लाख रुपये लिए। जब पीड़ित ने दस्तावेजों की जांच की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।...

फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने और पुलिस में शिकायत करने पर घर में घुसकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ितने बातया कि आरोपी ने जमीन बेचने के नाम पर जालसाजी की और रुपये ऐंठ लिए। शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने इस संबंध में बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के श्यामनगर के रहने वाले मनोज पुत्र श्यामलाल की जान-पहचान मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदनगर सुल्हरा के रहने वाले सलमान पुत्र महबूब अली से थी।
अगस्त 2020 में सलमान ने अपनी पांच बीघा जमीन नवादा सुल्हरा में बेचे जाने की बात कहकर जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाए और 9 लाख 24 हजार रुपये ले लिए। जब पीड़ित ने तहसील से असली इंतखाब निकाला तो पता चला कि सलमान का नाम असल दस्तावेजों में था ही नहीं। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर जब मनोज ने रुपये वापस मांगे तो पहले आरोपी ने माफी मांगी और दो लाख रुपये लौटाए, लेकिन शेष राशि देने से इंकार कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि 26 जनवरी 2025 की रात आरोपी सलमान दो अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि रुपया वापस नहीं करेगा। सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।