बीडी पांडे अस्पताल में 86 लोगों ने किया रक्तदान
नैनीताल में श्री श्री रवि शंकर के जन्मदिन पर आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव ने रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 86 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर स्वर्गीय मनमोहन सामंत को श्रद्धांजलि...

नैनीताल : श्री श्री रवि शंकर के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव नैनीताल ने बीडी पांडे जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया| जिसमें 86 लोगों ने रक्तदान किया| इस दौरान रक्तदाता स्वर्गीय मनमोहन सामंत को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई| नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल को रक्त बैंक में योगदान के लिए सम्मान किया गया।यहां रेशमा टंडन, सुनीता वर्मा, संगीता शाह, कविता गंगोला, सिम्मी अरोड़ा, प्रेमलता गोसाईं, पूजा शाही, बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा, मंजू नेगी, ममता शाह, शिखा शाह, कविता जोशी, कविता सनवाल, कामना कम्बोज, ज्योति मेहरा, वैशाली बिष्ट, नेहा डालाकोटी, मधु बिष्ट, मंजू बिष्ट, सोमा शाह, गौरव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।