अमेठी:10 दिन पूर्व हुई मारपीट में केस दर्ज
Gauriganj News - अमेठी में जलनिगम की पानी की टोटी को लेकर 30 अप्रैल को दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया है। रीता मौर्या की तहरीर पर पुष्पा देवी और उनके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज...

अमेठी। संवाददाता 10 दिन पूर्व हुई जलनिगम की पानी की टोटी को लेकर हुई मारपीट के मामले में अमेठी पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू किया है। अमेठी कोतवाली के अहिरन की सरैया मजरे कोहरा गांव में बीते 30 अप्रैल को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी मामले में एक पक्ष की रीता मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पा देवी पत्नी रामप्रकाश व उनके पुत्र अभिनव उर्फ शिवम के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की पुष्पा देवी की तहरीर पर रीता मौर्या, सरवन मौर्य, निशा व राजेन्द्र मौर्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।